कोरियन कंपनी सैमसंग हर साल अपने गैलेक्सी Unpacked इवेंट का आयोजन करता है. सैमसंग इस इवेंट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस के बारे में बताता है. इस साल गैलेक्सी Unpacked इवेंट का आयोजन 11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में किया गया. इन इवेंट में सैमसंग ने अपने चार नए फोन को लॉन्च किया. सैमसंग ने गैलेक्सी Z Flip और गैलेक्सी S सीरीज के तीन नए अपडेट वर्जन को लॉन्च किया. सैमसंग ने S सीरीज को अपडेट करते हुए गैलेक्सी S20, S20+ और  S20 Ultra को लॉन्च किया.


ये हैं सैमसंग गैलेक्सी Z Flip के फीचर्स


सैमसंग ने इस इवेंट में अपने फोल्डिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी. सैमसंग का कहना है कि इस फोल्डिंग स्मार्टफोन का कैमरा 100X तक जूम होगा. कंपनी के ने गैलेक्सी Z Flip की ऑफिशियल लॉन्चिंग करते हुए कहा कि 14 फरवरी से इन फोन को खरीदा जा सकेगा. फोन की कीमत 1380 डॉलर (लगभग 98,000 रुपये) होगी.


फोन में 6.7-इंच प्राइमरी डिस्प्ले और सेकेंडरी कवर डिस्प्ले होगा. ये फोन लैपटॉप स्टाइल जैसे फोल्ड हो सकेगा. जिससे फोन से हैंड्स फ्री वीडियो कॉलिंग आसानी से की जा सकेगी. सैमसंग का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी Z Flip फोन में फाइबर की लेयर लगाई गई है जिससे फोन की डेमेजिंग का खतरा भी कम है.


सैमसंग गैलेक्सी  S20 के फीचर्स 


सैमसंग S20 का डिस्प्ले साइज 6.2 इंच का होगा. ये फोन 5जी को सपोर्ट करेगा. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया है. साथ ही वाइड एंगल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. फोन की कीमत कीमत 999 डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) है. फोन के कैमरा में 30X तक जूम होगा.


सैमसंग गैलेक्सी S20+ के फीचर्स 


सैमसंग गैलेक्सी S20+ का साइज 6.7 इंच होगा. ये फोन भी 5जी को सपोर्ट करेगा. फोन में 4 कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के कैमरा में 30X तक जूम होगा. फोन की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 85,000 रुपये) है. इसके अलावा फोन में वीडियो 8K क्वालिटी के साथ रिकॉर्ड किया जा सकेगा.


सैमसंग गैलेक्सी  S20 Ultra के फीचर्स


S20 Ultra का स्क्रीन साइज 6.9 इंच है. ये फोन भी 5जी को सपोर्ट करेगा. फोन में 4 कैमरा सेटअप दिया गया है.जो कि 108 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है. S20 Ultra का कैमरा में 100x तक जूम होगा. फोन की कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 99,000 रुपये) है. इसके अलावा फोन में वीडियो 8K क्वालिटी के साथ रिकॉर्ड किया जा सकेगा. सैमसंग के इन फोन्स की 21 फरवरी से प्री ऑर्डर कर सकते हैं.


ईयरफोन भी किए लॉन्च
सैमसंग ने इसके अलावा Buds+ नाम से ईयरफोन भी लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये 11 घंटों का बैटरी बैकअप देगा. साथ ही ये वायर लैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इन कीमत 149 डॉलर (लगभग 10,000रुपये)  होगी.


ये भी पढ़ें-


कांग्रेस की शर्मनाक हार: शर्मिष्ठा बोलीं- BJP ने विभाजनकारी और केजरीवाल ने ‘स्मार्ट पॉलिटिक्स’ की, हम क्या कर रहे?


दिल्ली चुनाव रिजल्ट: आज चुना जाएगा विधायक दल का नेता, केजरीवाल के घर होगी बैठक