नई दिल्लीः वनप्लस 6 भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन सैमसंग और एपल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए कड़ी टक्कर माना जा रहा है. वनप्लस 6 से मिलने वाले इस कॉम्पीटिशन के लिए सैमसंग ने भी पूरी तैयारी कर ली है और सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दे रही है. सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स पर 8000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा.


गुरुवार को सैमसंग मोबाइल इंडिया ने ट्वीट करने इस ऑफर की जानकारी दी. ये ऑफर गैलेक्सी S8 और A8+ पर दिया जा रहा है. ग्राहकों को गैलेक्सी S8 पर 8000 रुपये और गैलेक्सी A8+ पर 5000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.


इस ऑफर के बाद सैमसंग गैलेक्सी S8 को 45,990 रुपये की जगह अब 37,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं गैलेक्सी A8+ को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा जिसकी कीमत बाजार में 34,990 रुपये


गैलेक्सी S8 के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है. इसके रियर पैनल पर कैमरे के नीचे भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. सैमंसग Exynos 8895 SoC प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


गैलेक्सी S8 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में बॉयोमैट्रिक अनलॉक सिस्टम दिया गया है. यूजर आईरिस और फेज डिटेक्शन के जरिए फोन अनलॉक कर सकता है इसके साथ ही पैटर्न और लॉक सिस्टम भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने S8 में 3,000mAh की बैटरी दी है.


गैलेक्सी A8+ के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A8+ में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है ये स्मार्टफोन 18.5:9 एस्पेक्ट रेशियो यानी इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन में (2.2GHz+ 1.6GHz) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. जो 6 जीबी के दो रैम वैरिएंट में आएगा. ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में आता है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.



फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी A8+ (2018) डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है.


स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी दिए गए हैं.