नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पीटिशन में अब बीएसएनएल भी शामिल हो गई है. पब्लिक सेक्टर की इस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने नए 'डेटा सुनामी' ऑफर का ऐलान किया है. 98 रुपये के इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में प्रीपेड ग्राहकों के हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा और ये 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. इस टैरिफ को बीएसएनएल ने 'वर्ड टेलीकॉम डे' के मौके पर उतारा है.


ये केवल डेटा प्लान है
बीएसएनएल के डायरेक्टर आर.के मित्तल ने बताया, ''ये स्पेशनल टेरिफ वाउचर एक प्योर डेटा प्लान है. जिसका मलतब है कि इसमें यूजर को सिर्फ डेटा दिया जाएगा. वॉयस कॉल से जुड़ी कोई सुविधा ग्राहको को नहीं दी जाएगी. ये प्लान 2.51 रुपये में एक जीबी डेटा दे रहा है.'' याद रहे कि बीएसएनएल अपने प्लान में 3G/2G डेटा ही मुहैया कराएगा. बीएसएनएल ने अबतक देश में अपनी 4G सेवा शुरु नहीं की है.


इससे पहले बीएसएनएल ने 39 रुपये का रिचार्ज प्लान उतारा था. ये प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर देता है. इसमें ग्राहकों को 10 दिनों के लिए अनलिमिटेज लोकल-एसटीडी कॉल दी जाती है. इस प्लान में 100 मैसेज भी ग्राहकों को दिए जाते हैं.