नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलायंस जियो फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए कंपनी की ओर से नए ऑफर का एलान किया गया है. इस ऑफर के बाद जियो फोन इस्तेमाल करने वाले लोग मजह 49 रुपये में अनमिलिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ उठा पाएंगे.


रिलायंस जियो का ये स्पेशल ऑफर सिर्फ जियो फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ही है. इसके साथ ही बताया गया है कि 49 रुपये में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग तो मिलेगी, लेकिन 1GB डेटा का इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन होगी.


जियो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के डेटा एड ऑन पैक भी लॉन्च किए हैं. ये पैक आप अपने 49 रुपये के प्लान में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


जियो फोन को लॉन्च करते हुए कंपनी की ओर से दावा किया गया था कि वह देश के 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों तक पहुंचना चाहती है.


द जियो फोन में क्या है खास?


इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड है. जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस है. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होता है.


फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.