नई दिल्ली: क्या आपको  IUC  टॉप अप वाउचर्स के बारे में पता है? क्या आप इसके फायदों के बारे में जानते हैं.  IUC टॉप अप वाउचर्स से आपको भी फायदा हो सकता है. अगर आपको IUC टॉप अप वाउचर्स के बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.


क्या है IUC?


इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी IUC की मदद से आप अपने मोबाइल नेटवर्क से किसी भी अदर नेटवर्क पर बात कर सकते हैं. पीछले साल रिलायंस जियो ने भी अपने टॉप अप प्लान्स को IUC में बदल दिया था. बता दें कि रिलायंस जियो के ऑफर के तहत जियो टू जियो नंबर पर फ्री में बात होती है. वहीं जियो से अदर नंबर पर IUC की मदद से बात होती है.


जो व्यक्ति अपने नेटवर्क से किसी अदर नंबर पर कॉल करता रहा है वह 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करता है. इसको उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो अगर आप जियो से किसी अदर नेटवर्क जैसे वोडाफोन पर कॉल करेंगे तो आपको 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. सिंतबर 2017 तक IUC की प्रति मिनट भुगतान दर 14 पैसे थे. जिसे TRAI ने बाद में घटाकर 6 पैसे प्रतिमिनट कर दिया था.


कैसे है IUC से आपको फायदा


IUC टॉप-अप वाउचर्स की खास बात ये है कि ये सभी अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आते हैं. साथ ही इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स भी अनलिमिटेड टाइम के लिए होते हैं. बता दें कि रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 6 IUC टॉप-अप वाउचर ऑफर करता है. इन वाउचर्स की कीमत 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है.


10 रुपये वाले IUC टॉप-अप में 1जीबी 4G डेटा और 7.47 रुपये का टॉक टाइम के साथ124 आईयूसी मिनट दिया जाता है. हालांकि जियो के कुछ प्रीपेड प्लान्स में आईयूसी मिनट नहीं मिलते हैं. ऐसे में जियो से अदर नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 10 रुपये का आईयूसी टॉप-अप वाउचर अच्छा विकल्प हो सकता है.


वहीं जियो के 20 रुपये वाले IUC टॉप-अप पर 2जीबी 4G डेटा,14.95 रुपये का टॉक टाइम और 249 IUC मिनट मिलते हैं. 50 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप पर 656 IUC मिनट और 39.37 रुपये के टॉक टाइम के साथ 5जीबी डेटा दिया जाता है. इसके अलावा 100 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर पर 1,362 मिनट्स , 81.75 रुपये का टॉकटाइम और 10जीबी डेटा मिलता है.


अगर आप जियो के 500 रुपये वाले IUC टॉप-अप वाउचर का चयन करते हैं तो आपको 420.73 रुपये का टॉक टाइम, 50 जीबी डेटा, 7,012 मिनट्स मिलेगा. वहीं 1000 रुपये वाले IUC टॉप-अप वाउचर पर 14,074 मिनट्स, 100जीबी डेटा और 844.46 रुपये के टॉक टाइम मिलता है.


मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो E6s का सस्ता वर्जन, जानें सभी फीचर्स और कीमत


Realme Days Sale 2020 : कल से सेल की शरूआत, Realme 6, 6 Pro, X2 Pro पर भारी छूट