Realme Days Sale 2020 : कल से सेल की शरूआत, Realme 6, 6 Pro, X2 Pro पर भारी छूट
एबीपी न्यूज़ | 18 Mar 2020 09:53 AM (IST)
Realme Days Sale 2020 की शुरूआत कल से हो रही है जो 22 मार्च तक चलेगी. यहां यूजर्स को Realme के टॉप फोन पर भारी छूट मिलेगी तो वहीं एक्सचेंज ऑफर भी है.
नई दिल्ली: Realme डेज एक बार वापस आ चुके हैं जहां कंपनी अपने कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. सेल की शुरूआत कल यानी की 19 मार्च से हो रही है जो 22 मार्च तक चलेगी. Realme ने कहा है कि इस दौरान यूजर्स को एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी जिसमें ईएमआई भी शामिल है. यूजर्स के पास एक और ऑफर होगा जो 'बंप अप प्रेक्सो' के नाम से है. यानी की आप अपना पुराना फोन बदलकर 4000 रुपये तक की छूट पा सकते है. Realme 6 और Realme प्रो यूजर्स Realme की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, एमेजन और टाटा क्लिक पर डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में अगर आप Realme 6 खरीदने की सोच रहे हैं या फिर Realme 6 प्रो तो यूजर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है. Realme 6 की कीमत 12,999 रूपये है और Realme 6 प्रो की कीमत 15,999 रुपये है. Realme 5 और Realme 5 प्रो सभी तीनों वेरिएंट यानी की 3GB + 32GB, 4GB + 64GB, और 4GB + 128GB पर यूजर्स को 500 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8499 रुपये है तो वहीं 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9499 रुपये है और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये है. Realme X और Realme XT Realme X के दोनों वेरिएंट यानी की 4GB + 128GB और 8GB + 128GB पर यूजर्स को फ्लैट 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Realme XT के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद है. 6GB + 64GB और 8GB + 128GB मॉडल्स पर भी कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. Realme X2 और Realme X2 Pro इन दोनों फोन पर एक्सचेंज ऑफर है. X2 के तीनों वेरिएंट्स को यूजर्स 2000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. वहीं X2 प्रो पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है.