देश में स्मार्टफोन के अफोर्डेबल होने के बावजूद कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो अभी भी फीचर फोन पसंद करते हैं. च्वॉइस यूजर की जरूरत पर निर्भर कर सकती है लेकिन यह एक फैक्ट है कि फीचर फोन को टच स्मार्टफोन की तुलना में इस्तेमाल करना आसान है. यदि आप एक फीचर फोन खरीदना चाहते हैं तो देश में उपलब्ध कुछ बेहतरीन फीचर फोन्स की यह जानकारी आपके लिये उपयोगी है.


NOKIA 5310
NOKIA 5310 में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन आती है. यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें 16MB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसकी प्रमुख विशेषता 1200mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसका टॉक टाइम 7.5 घंटे और स्टैंडबाय टाइम 22 दिन तक का है.


RELIANCE JIOPHONE 2
यह फीचर फोन 2000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह हैंडसेट व्हाट्सएप, यू-ट्यूब, फेसबुक और गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है. इसकी मुख्य विशेषता हॉरिजेंटल व्यूइंग एक्सपीरियंस और QWERTY कीपैड है.


RELIANCE JIOPHONE
इस फोन 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन आती है और कीमत 1,999 रुपये है. साथ ही इसमें 2000mAh की बैटरी है. फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 2MP का रियर कैमरा भी दिया गया है.


SAMSUNG GURU 1200
इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले 128x128 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. 800mAh की बैटरी है. यह गोल्ड, ब्लैक, इंडिगो ब्लू और व्हाइट चार कलर ऑप्शन में आता है. हालांकि, इसमें कोई कैमरा नहीं है.


NOKIA 8110 4G
यह 2.45-इंच QVGA स्क्रीन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन की मैन हाइलाइट इसका ’बनाना’ शेप का घुमावदार लुक और स्लाइडर डिजाइन है. यह ट्रेडिशनल ब्लैक और बनाना यलो कलर ऑप्शन में आता है


यह भी पढ़ें-


स्मार्टफोन के हैंग होने से परेशान हैं? फोन की मेमोरी फ्री करने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स


Wi-Fi वाला डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त रहें अलर्ट, पिन नंबर के बिना भी निकाले जा सकते हैं पैसे