आज कल ज्यादातर लोग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इससे आप जब चाहें पैसे निकाल सकते हैं कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन इन कार्ड्स को सुरक्षित तरीके से रखना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है. आज कल हर रोज साइबर क्राइम के अलग अलग तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास वाई-फाई वाला क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. वाई-फाई वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड वाले लोगों को सबसे बड़ा खतरा ये है कि आपके कार्ड के पिन नंबर के बिना ही कोई भी आपके बैंक खाते से कम-से-कम 2,000 रुपये निकाल सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि ये कार्ड कैसे काम करता है और आप कैसे खुद को इस ठगी से बचा सकते हैं.


Wi-Fi वाला क्रेडिट-डेबिट कार्ड
वाई-फाई वाले इस क्रेडिट-डेबिट कार्ड को कॉन्टेक्टलेस कार्ड भी कहते हैं. इन कार्ड्स को भले ही वाई-फाई क्रेडिट-डेबिट कहा जाता है लेकिन ये वाई-फाई के जरिए काम नहीं करते हैं. दरअसल ऐसे कार्ड NAFC यानि नियर फिल्ड कम्यूनिकेशन और RFID रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के बेस पर काम करते हैं. वाई-फाई कार्ड में एक चिप होता है जो एक पतले मेटल एंटीना से जुड़ा रहता है. इसी एंटीना से कार्ड को पीओएस मशीन को सिग्नल मिलता है और इसी एंटीना को पीओएस मशीन से रेडियो फ्रिकवेंसी फिल्ड के जरिए इलेक्ट्रिसिटी मिलती है. ऐसे में सिर्फ पीओएस मशीन के कॉन्टेक्ट में आते ही इस कार्ड के जरिए आपके खाते से बिना किसी पिन के अधिकतम 2,000 रुपये निकल सकते हैं.


कैसे होती है ठगी
अगर आपने अपना वाई-फाई डेबिट/क्रेडिट कार्ड अपनी जेब में रखा है तो अपराधी आपकी जेब से पीओएस मशीन टच कर देंगे. ऐसे कार्ड की रेंज 4 सेंटीमीटर तक होती है. आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके अकाउंट से इतनी देर में 2000 रुपए निकाल लिए जाएंगे.


Wi-Fi कार्ड को अपराधियों से बचाने का तरीका
सबसे बड़ा सवाल है कि अगर आपके पास वाई-फाई चिप वाला क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो उसे कैसे पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं. आप नीचे दी गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं


1 किसी होटल या दुकान में पेमेंट करते समय कार्ड दुकानदार के हाथ में नहीं देना चाहिए.


2 कार्ड से स्वैप अपने सामने कराएं और ट्रांजेक्शन के बाद आने वाले मैसेज को उसी दौरान चेक करें.


3 आपके पास ऐसा कार्ड है तो उसे एल्यूमीनियम फॉइल पेपर में लपेटकर रखें.


4 कार्ड को ठगों से बताने के लिए आप मेटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.


5 मार्केट में RFID ब्लॉकिंग वाले वॉलेट भी मिलते हैं कार्ड को कैरी करने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.