टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो की एंट्री के बाद से ही कंपनियों के बीच में नए-नए रिचार्ज प्लान्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है. इतना ही नहीं अब तो कंपनियां यूजर्स की जरूरत के मुताबिक उन्हें डेटा या कॉलिंग पैक चुनने की आजादी भी दे रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए 150 रुपये से कम के कंपनियों के बेस्ट रिचार्ज पैक की जानकारी लेकर आए हैं.

वोडाफोन-आइडिया लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वोडाफोन और आइडिया का विलय पूरा हो चुका है. हालांकि अभी भी ये दोनों कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान पेश कर रही हैं. वोडाफोन में 150 रुपये से कम में 99 रुपये और 149 रुपये के दो रिचार्ज पैक दिए जा रहे हैं.

99 रुपये का रिचार्ज करवाने पर जहां यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग का लाभ मिलता है, तो वहीं 149 रुपये में 28 दिन के लिए 2GB डेटा के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग का फायदा भी होता है.

बात अगर आइडिया की करें तो यह कंपनी 75 रुपये में 1GB डेटा देती है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है. इसके अलावा इस प्लान में 300 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलती है. आइ़िया के 149 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 21 दिन है. इस पैक में यूजर्स को हर 250 मिनट कॉलिंग का लाभ मिलता है.

एयरटेल भारती एयरटेल भी 150 रुपये से कम कीमत में दो रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. 97 रुपये में एयरटेल यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा और 350 कॉलिंग मिनट मुहैया करवाती है. इसके अलावा 149 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और 1GB डेटा मिलता है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है.

रिलांयस जियो टेलीकॉम वार में जियो सबसे आगे रहा है. सबसे कम कीमत के रिचार्ज की बात करें तो भी जियो दूसरी कंपनियों से कहीं ज्यादा आगे है. जियो 98 रुपये के रिचार्ज पैक में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग बेनिफिट देता है. वहीं 149 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग तो है ही, इसके साथ ही हर दिन 1.5GB डेटा भी मिलता है.