नई दिल्ली: कई सारे प्रीपेड डेटा रिचार्जेस में बदलाव करने के बाद भारत संचार निगम लिमिचेड यानी की बीएसएनएल ने अब डेटा एसटीवी 155 लॉन्च किया है. ये प्लान सभी राज्यों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इससे पहले ये रिचार्ज प्रमोशनल ऑफर के तौर पर आया था जहां इसकी वैधता 90 दिनों के लिए थी. हालांकि अब इस रिचार्ज को सभी यूजर्स के लिए वैध कर दिया गया है. इससे पहले भी बीएसएनएल 14 रुपये और 241 रुपये के प्लान में बदलाव कर चुका है. इन प्लान्स में इसलिए बदलाव किया गया था जिससे जियो को टक्कर दिया जा सके.


बीएसएनएल डेटा एसटीवी 155 रुपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है जिसकी वैधता 17 दिनों के लिए है. यानी की कुल डेटा जो है वो 34 जीबी है. टेलीकॉम टॉक रिपोर्ट के अनुसार डेटा 155 एसटीवी को प्रोमोशनल ऑफर स्टेटस से हटा दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब इस प्लान पर कोई भी एक्सपाइरी डेट नहीं है और इस ऑफर का फायदा अब सभी यूजर्स उठा सकते हैं.

रिचार्ज का एलान जियो के 149 रुपये के रिचार्ज को टक्कर देने के लिए किया गया है जहां यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है. वहीं 198 रुपये के बीएसएनएल के रिचार्ज को इससे पहले जियो के 198 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था. इस प्लान में बीएसएनएल जहां रोजाना 1.5 जीबी डेटा था जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए थी. इससे पहले ये डेटा सिर्फ 1 जीबी था. वहीं जियो की अगर बात करें तो जियो अपने इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा दे रहा था तो वहीं कंपनी जियो के एप्स भी मुफ्त में दे रही थी.

बता दें कि बीएसएनएल ने 14 रुपये, 29,40,57,68,78,82,85, 198 और 241 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया है जहां यूजर्स को अब ज्यादा डेटा दिया जा रहा है तो वहीं जियो को टक्कर देने के लिए भी ऐसा किया गया है.