नई दिल्लीः भारत के एपल फैंस जो अपकमिंग आईफोन का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है. एपल के लेटेस्ट मॉडल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस आज शाम 6 बजे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये दोनों ही आईफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.ये पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 7 और 7 प्लस के अपग्रेडेड वैरिएंट है. 22 अक्टूबर से इस फोन के लिए प्री बुकिंग शुरु हो गई थी और आज से आपके हाथों में होगा.


कहां से खरीद सकते हैं?
ये आईफोन्स खरीदने के लिए आप एमेजन, फ्लिपकार्ट, Jio.com, इंफिबियम जैसे ई-रिटेलर्स पर जा सकते हैं, इसके अलावा ऑफलाइन खरीद के लिए क्रोमा , रिलायंस डिजिटल बेहतरीन ऑप्शन है. iPhone 8 के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी, वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है. iPhone 8 प्लस की. इसकी कीमत 73,000 रुपये से शुरु होगी. भारत में 64 जीबी मॉडल की कीमत 73,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 86,000 रुपये होगी.


आईफोन 8 और 8 प्लस पर मिलने वाली डील?


जियो, फ्लिपकार्ट और एमेजन आईफोन 8 के मॉडल्स पर कैशबैक ऑफर दे रहे हैं.  फ्लिपकार्ट पर आईफोन 8 पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 23,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं., अगर आप सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ऐसे में आईफोन 8 औऱ 8 प्लस के दोनों मॉडल आप 10,000 रुपये कम कीमत में पा सके हैं. ये कैशबैक 30 दिसंबर 2017 तक आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.


एमेजन इंडिया पर आईफोन्स के 64 जीबी मॉडल पर एक्सचेंज डिस्काउंट 16,500 रुपये तक मिल रहा है. वहीं इसके 256 जीबी वैरिएंट पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.


जियो की वेबसाइट से खरीदने पर अगर आप सिटी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे को यहां भी आपको 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा जियो ने दोनों मॉडल्स के लिए नया टैरिफ प्लान भी उतारा है जिसमें 799 रुपये की कीमत में यूजर को 90 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिनों की वैद्यता के साथ मिलेगी.


स्पेसिफिकेशन


iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है और इसके A10 से 70 फीसदी फास्ट होने का दावा किया जा रहा है.


स्मार्टफोन के 64GB और 256GB वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है दोनों में ही 2GB रैम उपलब्ध होंगे. एपल ने अपनी 8 सीरीज के साथ ही ग्लास बॉडी स्मार्टफोन्स का आगाज किया है. नई ग्लास बॉडी की मदद से आईफोन 8 Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस बार कंपनी ने अपने तीनो आईफोन के दो ही मॉडल उतारे हैं. एक मॉडल 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.


कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए आईफोन 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है. जिसका मतलब है कि तस्वीरें लेते वक्त आप बैग्राउंड की रोशनी को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इस मोड के साथ आईफोन 8 सबसे बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस देगा.


iPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है.


वीडियो शूटिंग के मामले में आईफोन 8 और 8 प्लस 4K 60 fps वीडियो शूट कर सकते है. ग्लास बॉडी और कुछ अन्य फीचर के अलावा iPhone 8 औऱ 8 प्लस काफी कुछ आईफोन 7 प्लस जैसे ही नजर आते हैं.