नई दिल्ली: शाओमी अपने भारतीय फैंस को इस दिवाली पर दिवाली मी सेल का आयोजन कर रही है. ये ऑफर सेल 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है जो 29 सितंबर तक चलेगी. ये सेल mi.com पर चल रही है. इस दिवाली सेल में कई स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर डिस्काउंट मिल रहा है.


इस सेल में हर रोज सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे 1 रुपए वाली फ्लैश सेल का आयोजन होगा. जिसके जरिए आप सिर्फ 1 रुपए में शाओमी का प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. इसके अलावा हर रोज दोपहर 2 बजे एप पर कॉन्टेस्ट और 4 बजे एक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट भी होगा. इसके अलावा आप कई और भी ऑफर पा सकते हैं.


ऑफर्स :


दिवाली मी सेल में Xiaomi रेडमी नोट 4 (4 जीबी+64 जीबी) mi.com पर 12,999 रुपए की जगह 10,999 रुपए में मिलेगा. Mi मैक्स 2 की कीमत भी सेल में 2,000 रुपए कम कर दी गई है.



कंपनी की ओर से 1,199 रुपये का मी राउटर 3C अभी 899 रुपये में, 1,999 रुपये के इन-इयर हेडफोन प्रो एचडी 1,799 रुपये में, 599 रुपये के बेसिक इयरफोन 499 रुपये में उपलब्ध हैं. 999 रुपये कीमत वाले कैप्सूल इयरफोन को सेल में 899 रुपये में खरीद सकते हैं.


शाओमी के Mi Air प्यूरिफायर 2 को 9,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि एयर प्यूरिफायर बंडल 9,998 रुपये (जिसकी कीमत 12,498 रुपये है) में खरीदा जा सकता है. Mi Wi-Fi Repeater 2 white को 100 रुपये की छूट के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि Mi Router 3C white 1,199 रुपये में नहीं मात्र 899 रुपये में खरीदा जा सकता है.