नई दिल्ली: मैसेंजर और वहॉट्सएप पर पेमेंट फीचर आने के बाद अब इंस्टाग्राम भी जल्द ही पेमेंट फीचर लाने वाला है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि इंस्टाग्राम एप की मदद से यूजर कुछ भी खरीद पाएंगे. स्नैपचैट के पेमेंट फीचर स्नैपकैश आने के कई दिनों बाद अब जाकर इंस्टाग्राम अपना पेमेंट फीचर लेकर आया है.

इंस्टाग्राम का नया पेमेंट फीचर फिल्हाल यूके और यूएस के ही कुछ यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. तो वहीं Instagram की मदद से ही यूजर्स रेस्त्रां के लिए टेबल और मूवी के लिए टिकट बुक कराए जा सकेंगे. इसके अलावा एप ने पेमेंट फीचर को भी लाइव कर दिया है. आपको बता दें कि इस फीचर की पुष्टि इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने की.

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

इस फीचर के लिए यूजर्स को क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी पिन डालनी होगी. यह फीचर अभी रेस्त्रां और सैलून आदि के लिए शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले व्हॉट्सएप पेमेंट फीचर की शुरूआत कर चुका है. लेकिन फिल्हाल वो बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले फेसबुक ने अपनी एप पर ही प्रीपेड रिचार्ज कराने की सर्विस शुरू की थी.

इंस्टाग्राम पर पेमेंट फीचर आने के बाद एक बात तो तय है कि अब ये प्लेटफॉर्म फोटो शेयरिंग एप के अलावा ई- कॉमर्स के लिए भी सक्षम होगा. 2016 में इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग वाले टैग्स का इस्तेमाल किया जिसकी मदद से यूजर्स डायरेक्ट शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर उस चीज को खरीद सकते थे. पेमेंट फीचर आने के बाद करीब 20 लाख एडवटाईजर्स को इसका फायदा मिलेगा.