नई दिल्ली: जियो ने गुरूवार को पहली बार विश्व में जियो इंटरेक्ट प्रोग्राम के तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित ब्रांड इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि जियो इंटरेक्ट पहला ऐसा सर्विस होगा जो लाइव वीडियो कॉल की मदद से मायजियो एप यूजर्स को ये मौका देगा जिससे वो डायरेक्ट किसी सुपरस्टार को वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले अमिताभ बच्चन को फीचर किया गया है जहां दिन में किसी भी समय उन्हें कॉल किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसकी शुरूआत आज से यानी की 4 मई 2018 से की जा चुकी है.
वीडियो कॉल की मदद से सुपरस्टार से कर पाएंगे बात
जियो द्वारा ये सर्विस पहला ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां कोई यूजर वीडियो कॉल के जरिए किसी सुपरस्टार से बात कर पाएगा. कंपनी ने गुरूवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि, ''इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' का प्रचार करते दिखेंगे.''
आपको बता दें कि जियो के पास करीब 18.6 करोड़ ग्राहक हैं. जिसमें 15 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है. जियो इंटरेक्ट फिल्म प्रोमोशन और ब्रांड इंगेजमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन जाएगा. अगले कुछ दिनों में जियो इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल सेंटर्स, वीडियो कैटेलॉग और वर्चुअल शोरूम जैसी सेवाएं लॉन्च करेगी. जियो के इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स फिल्म 102 नॉट आउट से जुड़े हुए कोई भी सवाल पूछ सकते हैं तो वहीं बुक माई शो की मदद से टिकट भी बुक कर सकते हैं.
कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको मायजियो एप में जाना होगा. मायजियो एप में आपको jioInteract आईकन मिलेगा.इसका उपयोग कर आप अमिताभ बच्चन को वीडियो कॉल कर सकेंगे. जिसके बाद अगर आप चाहते हैं कि इस अनुभव को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करें तो इस सुविधा के जरिए यूजर्स के लिए ये भी मुमकिन होगा. आपको बता दें कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए लगातार नए नए प्लान्स ला रही हैं. लेकिन फिर भी जियो अपने प्लान्स के जरिए उन्हें पीछे छोड़ रहा है. जियो ने हाल ही में अपने सर्विस की मदद से कई कस्टमर्स को अपनी तरफ खींचा है.