नई दिल्ली: शाओमी अपना अगला बजट स्मार्टफोन रेडमी S2 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने एक टीज़र के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि फोन को भारत में 10 मई को लॉन्च किया जा सकता है. टीज़र में एक व्यक्ति को Suning.com स्टेडियम में देखा जा सकता है जहां एक पैराशूट पर बड़े अक्षरों में 'S' शब्द लिखा हुआ है. चीन में ये अपकमिंग फोन Suning.com पर एक्सक्लूसिव होगा. पिछले लीक्स की अगर बात करें तो फोन का डिजाइन शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और मी 6 एक्स की तरह हो सकता है.
अपडेट का खुलासा वीबो के एक पोस्ट के जरिए किया गया. हालांकि इससे पहले भी एक टीजर में शाओमी ने 'S' अक्षर को रेड और ब्लू पेंट में दिखाया था. इसके अलावा, चेक रिपब्लिक में मी स्टोर की ओपनिंग के समय रेडमी एस 2 को हाई-रेज़ॉलूशन प्रॉडक्ट शॉट भी देखे गए थे.
इससे पहले, स्मार्टफोन को चीन में टीना और 3सी सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिससे फोन को चीन में जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि चीन में जहां इस फोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है तो वहीं भारत में फोन जल्द ही आ सकता है.
क्या होंगे फोन के स्पेसिफिकेशन्स
पिछली लीक्स और लिस्टिंग की बात करें तो रेडमी एस2 ऐंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा. फोन में 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन हो सकती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज होगी.
इसके अलावा, फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर) होगा. फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन 3080 एमएएच की बैटरी होगी.