चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 8 5G लॉन्च कर दिया है. ये फोन देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपये तय की है. ये प्राइस इसके 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. वहीं इसके 8G रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है. रियलमी के इस फोन की बिक्री 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और Realme.com से शुरू की जाएगी. आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ है खास.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंसRealme 8 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है. कैमरा और बैटरीफोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ये हैं कनेक्टिविटी फीचर्सकनेक्टिविटी के लिए Realme 8 5G स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1,जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
Samsung Galaxy M42 5G से होगी टक्करRealme 8 5G की भारत में Samsung Galaxy M42 5G से टक्कर होगी. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है. भारतीय बाजार में ये फोन Knox सिक्योरिटी फीचर के साथ उतारा जा सकता है. इस फीचर के साथ लॉन्च होने वाला ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा. Samsung Galaxy M42 5G फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. फोन में 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है. वहीं पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi ने Mi 10T Pro के घटाए दाम, जानिए क्या है फोन की नई कीमत
WhatsApp पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो जेल भी जाना पड़ सकता है