HP Laptop Price: एचपी (HP) ने भारतीय बाजार में अपने ओमेन और विक्टस पोर्टफोलियो वाले नए गेमिंग लैपटॉप (Gaming Laptop) को लॉन्च किया है. नए मॉडल ओमेन (Omen) 16, 17 और विक्टस (Victus) 15, 16 हैं. AMD Ryzen 7 6800H CPU के साथ आने वाले विक्टस 16 को छोड़कर बाकी लैपटॉप में 12 जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर हैं. एचपी ने गेमिंग हार्डवेयर (Gaming Hardware) के अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए लेटेस्ट लैपटॉप पेश किए हैं. ओमेन लाइन-अप में नए जीपीयू और सीपीयू की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक एक्स्ट्रा थर्मल आउटलेट और हीट पाइप के साथ बेहतर कूलिंग देते हैं. ये लैपटॉप गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बेहतरीन है.


एचपी ओमेन 16 और 17 (HP Omen 16 And 17)


ओमेन 16 और 17 रिस्पेक्टिवली 16.1-इंच और 17.3-इंच क्यूएचडी डिस्प्ले से लैस हैं. साथ ही उनमें 165 हर्ट्ज़ का रिफ्रेस रेट भी मिलता है. डिवाइस 12 जनरेशन के इंटेल सीपीयू, 32 जीबी तक रैम और 2 टीबी तक एसएसडी स्टोरेज के साथ आते हैं. इनमें NVIDIA GeForce RTX 3070 Ti और RTX 3080 Ti GPU और ऑप्शनल के रूप में एक AMD Radeon RX 6650M GPU है.


एचपी विक्टस 15 और 16 (HP Victus 15 And 16)


नए विक्टस 15 और 16 मॉडल में 15.6 इंच और 16.1 इंच का फुल-एचडी पैनल है. बाद वाला 144Hz रिफ्रेश रेट देता है. विक्टस 15 में 12 जरनेश के इंटेल i5 और i7 सीपीयू हैं जबकि विक्टस 16 में रेजेन 7 6800एच सीपीयू है. दोनों लैपटॉप RTX 3050 Ti जीपीयू (GPU) को सपोर्ट करते हैं. 16 में 32GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज भी है.


कितनी है दोनों लैपटॉप की कीमत?


ओमेन 16 और 17 क्रमश: 1.1 और 2 लाख रुपये से शुरू होते हैं. ओमेन 16 कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है, जबकि बाद वाला अगस्त में उपलब्ध होगा. विक्टस 15 की कीमत 67,999 से शुरू होती है और विक्टस 16 को 84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.