Alexa new feature 2022: Amazon अपने वॉइस असिस्टेंट Alexa को और अधिक स्मार्ट बनाने में लगा हुआ है. अमेजन एलेक्सा में एक नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर से एलेक्सा यूजर्स से उसके रिश्तेदारों और दोस्तों की आवाज में बात कर पाएगी. ऐसे में यूजर्स को अपनो की कमी महसूस नहीं होगी. आइए एलेक्सा के इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Amazon ने लास वेगास में MARS (Machine Learning Automation Robot and Space) कॉन्फ्रेंस के दौरान एलेक्सा के अपकमिंग फीचर का ऐलान किया. जानकारी के लिए बता दें कि एलेक्सा अभी यदि आपके घर में स्मार्ट डिवाइसेज हैं, तो उनको कंट्रोल कर सकती है, अलग-अलग प्लेटफार्म से म्यूजिक चला सकती है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग भाषाओं में बातचीत भी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन एक ऐसा सिस्टम डेवलप कर रहा है जिससे एलेक्सा किसी व्यक्ति की आवाज़ को सुनने के कुछ सेकंड बाद उसके जैसी आवाज निकाल पाएगी और उसकी नकल कर सकेगी.


इस नए फीचर का क्या है उद्देश्य


अमेजन ने कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वीडियो दिखाया, जिसमें एक बच्चा एलेक्सा से पूछता है, "एलेक्सा, क्या दादी मां मुझे 'द विजार्ड ऑफ ओज पढ़कर सुना सकती हैं?" इस पर एलेक्सा बिल्कुल उस बच्चे की दादी की आवाज में कमांड लेकर उसे कहानी सुनाने लगती है. रोहित प्रसाद अमेजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एलेक्सा के प्रमुख वैज्ञानिक हैं. रोहित प्रसाद ने कहा, "इसके लिए ऐसे आविष्कारों की जरूरत थी, जहां हमें एक मिनट से भी कम समय की रिकॉर्डिंग से हाई क्वालिटी वाली आवाज का प्रोडक्शन कर सकें."


अमेजन ने आगे बताया कि महामारी के दौरान काफी लोगों ने अपने खास लोगों को खो दिया. ऐसे में अगर लोग उन अपना की की आवाज को सुन सके तो उन्हें अच्छा महसूस होगा. इस फीचर को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लम्हों को संभालकर रखना है, जिससे उन्हें एक बार फिर से जिया जा सके. खुबियों के साथ इस फीचर की एक कमी भी सामने आ रही है. एक्सपर्ट को डर है कि कहीं इस फीचर का प्रयोग धोखाधड़ी या जालसाजी के लिए ना किया जाने लगे.


Samsung Galaxy F13 : 12 हजार से कम कीमत वाले इस Smartphone की बैटरी चलेगी दो दिन तक, जाने अन्य फीचर्स