नई दिल्लीः स्वदेशी मैसेजिंग एप हाइक ने एक नई सेवा शुरु की है जिसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट भी खबरें पढ़ औऱ चैट कर सकेंगे. नई सेवा का नाम 'टोटल' है. इसके जरिए एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर को बिना इंटरनेट डेटा के भी चैट करने, खबरें पढ़ने, ट्रेन की टिकट बुक करने, भुगतान तथा पैसे ट्रांसफर, क्रिकेट स्कोर देखने की सुविधा मिलेगी.


हाइक ने 10 करोड़ से अधिक करने के लिए ऐसे लोगों को लक्ष्य बनाया है जिनकी पहुंच इंटरनेट तक नहीं है. हाइक ने ‘टोटल’ सेवा की शुरुआत इंटेक्स और कार्बन के सस्ते फोनों से की है. कंपनी इंटेक्‍स और कार्बन फोन के कुछ खास मॉडलों पर हाइक वॉलेट पर टोटल से साइन-इन करने पर 200 रुपए का कैशबैक भी दे रही है.


कंपनी के संस्थापक और सीईओ केविन भारती मित्तल ने बताया, ''कंपनी का उद्देश्य टोटल के जरिए ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को ऑनलाइन लाना है.'' हाइक का दावा है कि यूएसएसडी-आधारित तकनीक बिना इंटरनेट डेटा ट्रांसफर करने सक्षम है.


इस सेवा के लिए हाइक ने एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, एयरसेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी की है.