नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी On7 प्राइम भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत है कि ये सैमसंग पे मिनी सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर सेंसर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा ये सैमसंग का पहला बजट स्मार्टफोन है दो इसके वॉयस असिस्टेंट बिक्सबि के साथ आता है. एमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन को पहले ही लिस्ट किया जा चुका है. ये सैमसंग स्मार्टफोन एक फीचर सैमसंग मॉल के साथ आता है.


कीमत
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है वहीं 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये होगी. ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.


सैमसंग मॉल फीचर की बात करें तो ये एक नया फीचर है जहां किसी भी प्रोडक्ट की तस्वीर खींच कर सकते हैं और तस्वीर के जरिए सैमसंग मॉल पर उस प्रोडक्ट को खोजा जा सकते हा. सैमसंग मॉल आपके गैलरी एप से तस्वीरें लेने में सक्षम है. ये एक ऐसा एप है जहां आपको कई ऑनलाइन वेबसाइट के प्रोडक्ट मिलेंगे. यानी इसके जरिए कई वेबसाइट एक ही प्लेटफॉर्म पर होगीं.


स्पेसिफिकेशन


मेटल यूनीबॉडी वाले सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओएस पर चलता है.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 13 मेगापपिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि सैमसंग का ये बजट स्मार्टफोन सैमसंग पे सपोर्टिव है.


कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm जैक शामिल हैं. फोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. On7 प्राइम की बैटरी 3300mAh है.