नई दिल्ली: ऑनलाइन एक ऐसी दुनिया है जहां कोई भी अनजान व्यक्ति आपको परेशान और उत्पीड़न का शिकार बना सकता है. ऐसा इसलिए मुमकिन है क्योंकि आजकल कोई भी ऑनलाइन प्राइवेसी को गंभीरता से नहीं लेता है. ऑनलाइन किसी को ब्लैकमेल करना या परेशान करना एक बड़ा गुनाह है जिसको लेकर सजा भी हो सकती है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इसकी जानकारी न होने के कारण कुछ ऐसे लोगों के जाल में फंस जाते हैं जो उनका पीछा करते हैं और उन्हें परेशान करते हैं. इससे यूजर्स को जान का भी खतरा होता है.


एक ब्लैकमेलर या पेरशान करने वाला व्यक्ति एक कहानी तैयार करता है. जहां आप उसकी जाल में आसानी से फंस जाते हैं और बिना किसी जान पहचान के आप उसे अपनी पूरी जानकारी दे देत हैं. जिसके बाद वो उन सारी जानकारियों को जुटा कर आपको फंसाने के लिए एक खेल रचता है.


ये कैसे काम करते है


व्हॉट्सएप पर आपके पास एक अनजान व्यक्ति के नबंर से मैसेज आएगा जिमसें एक लिंक के साथ एक इमेज दिया होगा और लिखा होगा कि इसे खोलते ही आपको सरकार के नए घोटाले के बारे में पता चलेगा या फिर इस लिंक को खोलते ही आप इतने रुपये के मालिक या इस कूपन को पा लेंगे. इसके बाद यूजर इस लिंक को खोलने के लिए मजबूर हो जाता है और खोलने के बाद उसे पता चलता है कि इसमें एक फनी इमेज के अलावा कुछ नहीं है. ज्यादातर मामलों में आप या तो उस इमेज या लिंक को डिलीट कर देते हैं और उसकी चिंता नहीं करते . लेकिन वहीं पर आप फंस भी जाते हैं क्योंकि व्यक्ति उस लिंक के जरिए आपके लोकेशन के बारे में पता कर लेता है.


पर्दे के पीछे का खेल


परेशान करने वाले व्यक्ति मल्टीमीडिया फाइल की मदद से एक मास्कड लिंक बना लेता. जिसे आईपी लॉगर क्लाइंट की मदद से बनाया जाता है. एक नॉर्मल गूगल सर्च की मदद से आप कई सारे आईपी लॉगर वेबसाइट्स का पता लगा सकते हैं जो हमेशा पॉप अप होता रहता है. इसके बाद यूजर व्हॉट्सएप या एसएमएस की मदद से आपको एक लिंक भेजता है जो क्लिकबेट के रूप में होती है. जैसे ही आप उस लिंक को क्लिक करते हैं वैसे ही उस व्यक्ति के पास आपके आईपी एड्रेस की पूरी जानकारी पहुंच जाती है. इसके बाद आपके आईपी एड्रेस की मदद से वो व्यक्ति आपकी लोकेशन का पता लगा लेता है.


इससे बचने के उपाय


किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले उसके बारे में ध्यान से सोच लें की वो लिंक कैसा है और किस रूप में आया है. इसके लिए आप Getlinkinfo.com का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां उस ओरिजिनल लिंक को अनमॉस्क किया जा सकता है कि वो आईपी लॉगर है या नहीं.