नई दिल्ली: जियो के लगातार यूजर्स को बढ़ता देख दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्लान में बदलाव कर रही है जिससे उनके यूजर्स को कोई खतरा न हो. लेकिन जियो के प्लान के आगे अभी तक कोई नहीं टिक पाया है. हाल ही में बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव किया है. BSNL अब उन यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आ रहा है जिन्हें एसएमएस करना काफी पसंद है. टेलको ने अपने प्लान को बदलते हुए अपने सब्सक्राइबर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा देने का मन बना लिया है. फिलहाल ये प्लान सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.


जिस पोस्टपेड प्लान में बीएसएनएल ये सुविधा दे रहा है वो 399 रुपये का प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. BSNL ने ऐसा कर एयरटेल, वोडा और आइडिया को टक्कर दे दिया है. बता दें कि इससे पहले इस प्लान में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी. बीएसएनएल के ये पोस्टपेड प्लान सिर्फ चेन्नई और तमिलनाडु वाले सर्कल में ही उपलब्ध है. अग्सत 1 से ये प्लान पूरे भारत में लागू होने की उम्मीद है.


BSNL पोस्टपेड प्लान की शुरूआत 99 रुपये से लेकर 1,525 रुपये तक होती है. 99 रुपये में 500 एमबी डेटा मिलता है वो भी एक महीने के लिए तो वहीं 1525 रुपये में अनलिमिटेड डेटा बिना किसी एफयूपी के