नई दिल्लीः स्मार्टफोन और गैजेट की दुनिया में कैशबैक ऑफर मिलते रहते हैं लेकिन इसबार गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स पर जो कैशबैक ऑफर मिल रहा है वो बिलकुल नया है. गूगल पिक्सल और पिक्सल XL अब देशभर में ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये पहली हो रहा है कि किसी स्मार्टफोन की ऑफलाइन बिक्री पर 13000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इससे पहले कैशबैक कुछ खास बैंको के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर मिलता था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कैश भुगतान पर भी 13000 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है.


ऑफर्स
अगर आप कार्ड से भुगतान पर डिस्काउंट ऑफर पाना चाहते हैं तो आप पिक्सल और पिक्सल XL को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट लगभग सभी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा. 13000 के डिस्काउंट के अलावा कस्टमर्स एक्सिस बैंक के Buzz क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसदी तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं.


जानिए क्या है पिक्सल और पिक्सल XL में खास




  • पिक्सल में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080p है वहीं पिक्सल XL में QHD के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है.

  • स्मार्टफोन में 4GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट प्रोसेसर है. पिक्सल XL में भी 4GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है.

  • पिक्सल स्मार्टफोन्स गूगल के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट पर चलता है. पिक्सल और पिक्सल XL दोनों स्मार्टफोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसकी रिजॉल्यूशन 1.55 माइक्रॉन पिक्सल है.

  • पिक्सल पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जो गूगल असिस्टेंट के साथ आते है. इसके दो वैरिएंट 32 जीबी और 128 जीबी बाजार में उपलब्ध हैं.

  • पिक्सल फोन में 2770mAh की बैटरी और पिक्सल XL में 3450mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो फास्ट चार्जिंग सोपर्टिव है. कंपनी के मुताबिक ये फोन 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाता है कि इसे 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • फोन में 3.5mm ऑडियोजैक, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.