नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर ओप्पो भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन F3 लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ओर भेजे गए इनवाइट में बताया गया है कि मुंबई में एक इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.


पिछले महीने कंपनी ने F3 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च करते वक्त इस नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया था कि F3 में भी F3 प्लस की तरह ही डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दी जाएगा. यह स्मार्टफोन खासतौर पर सेल्फी के दिवानों के लिए बनाया गया है.


ओप्पो F3 प्लस में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई होगी. स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी जाएगी. स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.


यह स्मार्टफोन खासकर सेल्फी लवर्स के लिए बनाया गया है. इसलिए स्मार्टफोन का कैमरा फ्रंट इसकी सबसे बड़ी खूबी होगी. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी सेटअप दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.


स्मार्टफोन को पावर देने के 3200mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चॉर्जिंग स्पोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा.


स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत ओप्पो F3 प्लस से कम होगी. कीमत ने F3 प्लस को 3000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था.