नई दिल्ली: आजकल की जिंदगी में माता-पिता का लाइफस्टाइल कुछ ऐसा हो चुका है जहां उनके बच्चों की परवरिश में अक्सर कई छोटी से छोटी चीजें छूट जाती हैं. कई माता-पिता ऐसे हैं जो रात को अपने बच्चे को कहानियां नहीं सुना पाते हैं. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये कहानियां आपके बच्चे के लिए अब गूगल असिस्टेंट लेकर आ रहा है. यानी की अब आपके बच्चे पंचतंत्र की कहानियां आसानी से सुन सकते हैं.


चाहे आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हो या iOS का, जब भी आप ' गूगल टेल मी अ स्टोरी' कहेंगे तो असिस्टेंट आपको मजेदार कहानी सुनाएगा. इस लिस्ट में कई कहानियों को शामिल किया जाएगा और हर बार आपके बच्चों को अलग अलग कहानियां सुनने को मिलेंगी.


गूगल 'टेल मी अ स्टोरी' फीचर को भारत में इंग्लिश में पेश करेगा. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका में इसके गुरूवार को रोलआउट किया जाएगा. इसके लिए आपके पास गूगल प्ले बुक्स का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.


इस फीचर को सबसे पहले साल 2018 में रोलआउट किया गया था और इसे सिर्फ गूगल होम के लिए ही बनाया गया था.