नई दिल्ली: शाओमी भारत में अपने मिड बजट रेंज वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है. चीनी कंपनी अब न सिर्फ स्मार्टफोन बेचती है बल्कि स्मार्ट टीवी, फोन एक्सेसरीज, फिटनेस बैंड, एयर प्यूरीफायर और दूसरे प्रोडक्ट्स भी बेचती है. अब कंपनी ने चीन में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च किया है. नई बाइक का नाम Himo T1 है.


कीमत की अगर बात करें तो Himo T1 इलेक्ट्रिक बाइक 31,000 रुपये में आती है. नए बाइक को यूजर्स कंपनी के क्राउडफंडिग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. नयालॉन्च हुआ Himo T1 शाओमी की तरफ से पहला इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है बल्कि ये Himo ब्रैंड की तरफ से हैं. कंपनी पहले ही Himo V1 और Himo C20 फोल्डिंग बाइक्स को लॉन्च कर चुकी है. लेकिन अब ब्रैंड ने अपना तीसरा बाइक लॉन्च किया है.


ये बाइक तीन रंगों में आता है जिसमें लाल, ग्रे और वाइट शामिल है. Himo T1 में 14,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार शाओमी की इस बाइक में 14ah/28ah का एनेर्जी ऑप्शन दिया गया है. यानी की 14Ah की मदद से यूजर्स 60 किमी तक जा सकते हैं.


बाइक में फ्रंट सस्पेंशन फोर्क, डुअल क्वाइलओर रियर सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसका वजन 53किलो है.