नई दिल्ली: पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा क अपना फोन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विजय फिलहाल आईफोन XS मैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें उसमें गूगल मैप्स चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. आईफोन XS मैक्स फिलहाल सबसे पॉवरफुल आईफोन है जो A12 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है लेकिन फोन में जीपीएस की दिक्कत है. विजय की दिक्कत इतनी बढ़ गई कि आखिरकार उन्हें ट्विटर पर ट्वीट करना पड़ा. विजय के ट्विटर पर 319,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.


vijay shekhar sharma google maps gps iphone, vijay shekhar sharma iphone, vijay shekhar sharma google maps, Paytm Google Maps GPS IPhone XS Max, Google Maps GPS iPhone XS Max

विजय ने ट्वीट कर कहा कि,'' कि मैं अपना फोन रिसेट कर चुका हूं लेकिन फिर भी फोन काफी वक्त ले रहा है. स्मार्टफोन रिफ्रेश नहीं हो रहा है जो वहीं गूगल मैप्स में जीपीएस लोकेशन ठीक से काम नहीं कर रहा है.'' इसके बाद विजय ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है एपल या फिर गगूल?


उन्होंने ट्वीट कर @AppeSupport को टैग किया. हालांकि अभी तक उन्हें कोई रिप्लाई नहीं मिला है. हालांकि हमें भी इसके बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन अगर आपको जीपीएस सही से काम नहीं कर रहा है तो जाहिर से बात है आपके फोन में दिक्कत है. ये दिक्कत गूगल मैप्स की नहीं है. दूसरे यूजर्स भी अगर इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो वो सेटिंग्स- प्राइवेसी और फइर टॉगल गूगल लोकेशन सर्विस को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.