नई दिल्लीः Google ने Pixel स्मार्टफोन सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन बाजार में लाने की घोषणा की है. गूगल के अनुसार जल्द ही Pixel सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G को लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि Pixel 4a 5G अगस्त में लॉन्च किए गए Pixel 4a के समान ही है. वहीं Pixel 5 को कंपनी का एक नया फोन बताया गया है. हालांकि दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया जा रहा है.


गूगल Pixel 4a 5G और Pixel 5 की कीमत


Google Pixel 4a की कीमत $ 499 रखी गई है. वहीं Pixel 5 एक बजट फ्लैगशिप है जिसकी कीमत $ 699 है. Pixel 4a 5G को 15 अक्टूबर को जापान और नवंबर की शुरुआत में आठ अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है. Pixel 5 15 अक्टूबर से आठ देशों में और 29 अक्टूबर से अमेरिका में लॉन्च होगा.


Google Pixel 5 specifications


Google Pixel 5 स्मार्टफोन में 6 इंच FHD + OLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी चिपसैट से लैस है. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज और 4080 mAh की बैटरी के साथ 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. फोन रिवर्स-चार्ज फीचर के साथ आता है जिसे बैटरी शेयर कहा जाता है. फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है, यूजर्स को फोन के नीचे एक यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है.


फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5 जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं. Pixel 5 IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है.


Google Pixel 4a 5G specifications


Google Pixel 4a 5G 5.8 इंच के फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें ट्रांसमीस छेद होता है. इस स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ पॉली कार्बोनेट यूनिबॉडी में दिया गया है. 6 जीबी LPDDR4 रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें 3140 mAh2 बैटरी दि गई है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर पर चलता है. फोटो और वीडियो के लिए Google Pixel 5 के समान कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं. फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन हैं.


Motorola Razr 5G से होगी टक्कर


गूगल के इन अपकमिंग फोन्स की टक्कर Motorola Razr 5G से देखने को मिल सकती है. मोटोरोला के इस फोन में 6.2 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 2142x876 पिक्सल्स है. फोन में बाहर की तरफ 2.7 इंच का सेकेंडरी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर सेल्फी प्रिव्यू, नेविगेशन डायरेक्शंस और नोटिफिकेशंस को आप देख सकते हैं. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G से लैस है. इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. वहीं इसमें 2800mAh बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A33, इस फोन से होगी टक्कर


Apple ऑनलाइन स्टोर इंडिया पर सस्ते दामों में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स, जानें क्या है इनकी कीमत