सुपर फास्ट चार्ज, प्रीमियम डिजाइन और कई शानदार फीचर्स के साथ हाल ही में Oppo ने भारत में अपना स्मार्टफोन Reno 4 Pro को भारत में पेश किया. नए Reno 4 Pro के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,990 रुपये है.यह फोन Starry Night और Silky White कलर ऑप्शन में मिलता है. इस रिपोर्ट में हम आपको इस फोन के फीचर्स से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

डिजाइन नए Oppo Reno 4 Pro का 3D कर्व डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, यह बेहद स्लीक डिजाइन में है साथ हल्का भी है. इसमें सबसे ज्यादा लुभाता है इसका रियर लुक जहां पर चार कैमरे का सेटअप लगा है. डिजाइन के मालमे में यह काफी प्रीमियम डिवाइस है.

डिस्प्ले वहीं बात डिस्प्ले की करें तो नए Reno 4 Proमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. यह डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है. डिस्प्ले काफी स्मूथ है जिसकी मदद से फ़ोन यूज़ करने का एक्सपीरियंस बेहतर बनता है.

कैमरा फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Reno 4 Pro के रियर में चार कैमरों का सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल ( Sony IMX586 ) का प्राइम सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस दिया है.कंपनी ने इस फोन को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है. इस फोन से काफी बेहतर फोटो और वीडियो शूट किये जा सकते हैं. अगर आप एक youtuber हैं तो यह फोन आपके लिए है. लो लाइट में भी काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. इसके अलावा अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड फीचर के साथ इस फोन के रियर में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जोकि सेल्फी लवर्स को वाकई पसंद आएगा. इस फोन से सुपर स्लो मोशन वीडियो शूट करना मजेदार रहता है.

₹ 34990

oppo Reno 4 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट31st July 2020
भारत में लॉन्च31st July 2020
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)160.20 x 73.20 x 7.70
वजन (ग्राम)161.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सStarry Night, Silky White
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपTouchscreen
साइज6.50
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरNA
चिपसैटQualcomm Snapdragon 720G
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (1.7-micron) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा32-megapixel (f/2.4)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनyes
ब्लूटूथYes, v 5.10
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीType C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

परफॉरमेंस नए Reno 4 Pro में क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर दिया है, इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है है जोकि 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग से लैस है. फोन में कूलिंग सिस्टम भी है. यह फोन 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1,यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं. फोन में लगा प्रोसेसर वाकई जबरदस्त है. हेवी यूज़ पर भी फ़ोन में हैंग होने या हीट होने की कोई समस्या नहीं आई. यह बेहद स्मूथ रहा.

फोन की बैटरी एक दिन आराम से चल जाती है. और सबसे खास बात यह है कि यह फोन सिर्फ 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. तो कुल मिलाकर नया Oppo Reno 4 Pro एक शानदार स्मार्टफोन है, जिसमें क्वालिटी, फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती है.

Samsung Galaxy A71 से होगा मुकाबला नए Oppo Reno 4 Pro का आमना-सामना Samsung के Galaxy A71से होगा. इस फोन की कीमत 29499 रुपये है जोकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की है. इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें

4,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ LG K62 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन से लैस Nokia 3.4 हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस