नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा सेल 2018 अभी लाइव है और 23 नवंबर तक चलेगा. सेल के दौरान यूजर्स कई स्मार्टफोन पर बेस्ट डिस्काउंट पा सकते हैं जिसमें फ्लैगशिप डिवाइस भी शामिल है. इन स्मार्टफोन्स में गूगल पिक्सल 2XL, वीवो X21, एपल आईफोन 8, आईफोन 7 और आईफोन 6s जैसे फ्लैगशिप शामिल हैं. तो चलिए नजर डालते हैं टॉप डील्स पर.


Apple iPhone X (64GB) वेरिएंट की कीमत पहले जहां 91,900 रुपये थी तो वहीं अब इस फोन को 83,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 256 जीबी वेरिएंट पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट है और फोन को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.


- आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है वहीं पहले फोन की कीमत 69,900 रुपये थी. 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 81,999 रुपये तो वहीं पहले इसकी कीमत 84,900 रुपये थी.


- एपल आईफोन 8 को 54,999 रुपये में 64 जीबी वेरिएंट को खरीदा जा सकता है. जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 69,999 रुपये में.


- आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तो वहीं फोन की ओरिजिनल कीमत 39,900 रुपये है. लेस स्टोरेज में ये फोन एक बेहतरीन ऑप्शन है.


- आईफोन 6s के 32 जीबी वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की ओरिजिनल कीमत 29,900 रुपये है. फोन को 2015 में लॉन्च किया गया था. फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तो वहीं 4.7 इंच का डिस्प्ले.


- गूगल पिक्सल 2xl के 64 जीबी पर भी ऑफर है. फोन को 40,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा है और इसे 14,900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है. बता दें कि ये फोन बेस्ट एंड्रॉयड फोन है.


-वीवो X21 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 31,990 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. फोन को 35,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.