नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में लोगों के सिर शॉपिंग का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस खुमारी के चलते ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स की चांदी हो गई है. दो दिग्गज ई-टेलर्स Amazon और Flipkart ने महज 6 दिन के भीतर 19,000 करोड़ की बिक्री हुई है. 29 सितंबर से लेकर चार अक्टूबर के बीच महज छह दिनों में कुल करीब 19,000 करोड़ रुपये बिक्री की है. यह आकंड़ा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया.

बेंगलुरू की रिसर्च कंपनी रेडसीयर कंसल्टेंसी के मुताबिक इन छह दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली कंपनी Flipkart और Amazon की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही.

Amazon पर फिर शुरू हो रही है महासेल, 90% तक मिलेगी छूट, जानिए क्या-क्या है ऑफर

त्योहारी सीजन की बिक्री के पहले एडिशन में जोर पकड़ी खरीदारी को देखते हुए Amazon और Flipkart से उम्मीद बढ़ गई है. उम्मीद के मुताबिक जिस तरह की सेल चल रही है अगर वैसी ही बरकरार रही तो यह आंकड़ा छह अरब डॉलर यानी करीब 39,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है.

रेडसीयर कंसल्टिंग के सीईओ अनिल कुमार ने कहा, "चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद त्योहारी सीजन के पहले दौर में रिकॉर्ड तीन अरब डॉलर की खरीदारी हुई है, जिससे ऑनलाइन खरीदारी के प्रति उपभोक्ताओं में तेजी के रुझान का संकेत मिलता है."

यह भी देखें