Samsung Anniversary Sale: दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung अपनी Anniversary sale लेकर आई है. यह सेल सात दिनों तक चलेगी. इस दौरान Samsung के स्मार्टफोन, टावी समेत कई प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलेगी. यह सेल सात अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगी. Samsung के मुताबिक वह इस दौरान अपने प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है.


Samsung के स्मार्टफोन पर भारी छूट


इस सेल के दौरान ग्राहकों को सबसे आकर्शित जो चीज कर सकती है वह है स्मार्टफोन की कीमत. लगभग आधे दाम पर कंपनी अपने स्मार्टफोन्स को बेच रही है. Galaxy S9 को 29,999 रुपये में बेच रही है, जिसकी वास्तविक कीमत 62 हजार रुपये थी. आप गैलेक्सी नोट 9 को 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं गैलेक्सी M30s भी एक्सक्लूसिव तौर पर सैमसंग की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.


कैश बैक ऑफर

कम दाम के अलावा ग्राहक स्मार्टफोन की खरीद पर 10 फीसदी का कैशबैक भी पा सकते हैं.होम अप्लायंस पर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के ग्राहकों को 10 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी स्मार्टवॉच पर 20% तक, फ्रिज पर 31% तक, वॉशिंग मशीन पर 21% तक, माइक्रोवेब पर 43% तक और एयर कंडिशनर पर 28% तक की छूट दे रही है.


घड़ी पर भी भारी छूट


इसके अलावा कंपनी सैमसंग की घड़ी पर भी भारी छूट दे रही है. Galaxy Watch का 46 एमएम वेरिएंट अभी सेल में 23,990 रुपये में उपलब्ध है. इतना ही नहीं गैलेक्सी ए-सीरीज़ के फोन और टैबलेट की कीमत में सीमित समय के लिए कटौती की गई है. अन्य ऑफर्स की बात करें तो MakeMyTrip से बुकिंग करने पर भी भारी छूट मिल रही है.  यहां ग्राहकों को 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ 10000 रुपये तक का Oyo वाउचर्स बी मिल रहा है. कुल मिला कर Samsung Anniversary Sale बेहतरीन मौका है सस्ते दामों पर सैमसंग का प्रोडक्ट खरीदने का.


Flipkart Big Diwali Sale: कई प्रोडक्ट पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक की छूट, जानिए क्या-क्या है ऑफर


Amazon पर फिर शुरू हो रही है महासेल, 90% तक मिलेगी छूट, जानिए क्या-क्या है ऑफर