Apple के इस साल के सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में अब कुछ ही घंटो का समय बचा है. इस इवेंट का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. इस वर्चुअल इवेंट में कंपनी iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन तो लॉन्च करेगी ही. वहीं इस सीरीज के अलावा ऐपल इस इवेंट में AirPods 3, Watch Series 7 और  Apple iPad mini 6 से भी पर्दा उठाएगी. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
 
Watch Series 7
अपने लॉन्च इवेंट में Apple लेटेस्ट Watch Series 7 से भी पर्दा उठाएगी. इस वॉच में छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें एक छोटी S 7 चिप दी जा सकती है बड़ी बैटरी या अन्य कंपोनेंट्स के लिए ज्यादा स्पेस देती है. ये चिपसेट ताइवान की एएसई तकनीक द्वारा बनाया जाएगा. इस वॉच में कई नए वॉच फेस देखने को मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसकी बैटरी पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार होगी.


Apple iPad mini 6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPad mini 6 को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके आगे के बेजेल्स अल्ट्रा-थिन होंगे. इसके कुछ फोटोज लीक हुए हैं जिससे पता चला है कि इस बार ऐपल अपने आईपैड में वॉल्यूम बटन को ऊपर की तरफ दे सकता है. साथ ही पावर बटन वॉल्यूम के बटन की दूसरी तरफ दिया जाएगा. इसका डिस्प्ले 9 इंच हो सकता है. ये A14 बॉयोनिक प्रोसेसर से लैस होगा. कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. 


AirPods 3
Apple के इस लॉन्च इवेंट में 3rd जनरेशन के AirPods से भी पर्दा उठ सकता है. कंपनी AirPods 3 के नाम से इसे लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इनका डिजाइन AirPods Pro की तरह ही होगा. इन AirPods में एक वायरलेस चार्जिंग केस भी दिया जाएगा, जो कि 2nd जनरेशन के मुकाबले 20 फीसदी   बड़ी बैटरी के साथ आएगा. हालांकि अभी इसकी कीमत का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.


ये भी पढ़ें


Apple Event 2021: iPhone 13 सीरीज समेत आज लॉन्च होंगे Apple के ये प्रोडक्ट्स, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल


iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले गुड न्यूज! iPhone 12 सीरीज के दाम में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत