Apple की नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 13 की लॉन्चिंग में एक दिन बचा है. वहीं इससे पहले कंपनी ने बड़ा दांव खेलते हुए अपनी मौजूद स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 सीरीज की कीमतों में भारी कटौती की है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. अगर आपका आईफोन खरीदने का सपना है तो इससे अच्छा मौका आपके लिए कोई नहीं हो सकता है. आइए जानते हैं सभी मॉडल्स की कीमत के बारे में. Apple iPhone 12 की ये है नई कीमतदाम घटने के बाद Apple iPhone 12 स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये कर दी गई है. इस पर कंपनी ने करीब 12901 रुपये कम किए हैं. वहीं फोन के  128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब आप 84,900 रुपये के बजाय 71,999 रुपये में घर ला सकेंगे. इसके अलावा इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 94,900 की बजाय 81,999 रुपये कर दी गई है. 

iPhone 12 mini की ये है नई प्राइसiPhone 12 mini स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप अब 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 64,999 रुपये कर दी गई है. यही नहीं आईफोन मिनी के 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 84,900 रुपये की बजाय 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone 12 Pro के ये हैं दामApple iPhone 12 Pro के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,15,900 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,25,900 रुपये हो गई है. इसके अलावा फोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको सिर्फ 1,45,900 रुपये चुकाने होंगे. 

सिर्फ इतने में मिल रहा iPhone 12 Pro MaxApple iPhone 12 सीरीज के टॉप मॉडल iPhone 12 Pro Max Pro Max के 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 1,25,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,35,900 रुपये में घर ला सकते हैं. वहीं फोन के 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए आपको 1,55,900 रुपये देने होंगे. 

ये भी पढ़ें

Apple का मेगा इवेंट कल! iPhone 13 सीरीज समेत ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

iPhone 13 Launch Date: इस तारीख को होगा Apple का इवेंट, लॉन्च होगा iPhone 13