आपके पास हैं Apple डिवाइस तो हो जाएं सावधान! नोटिफिकेशन भेजकर सिस्टम क्रैश कर रहे हैं हैकर
एबीपी न्यूज़ | 26 Apr 2020 07:57 AM (IST)
स्मार्टफोन ही नहीं एपल के डिवाइस भी हैकर्स के निशाने पर बने हुए हैं. आजकल हैकर्स एपल यूजर्स के डिवाइस पर एक अजीबोगरीब टेक्स्ट मैसेज के जरिए वायरस पहुंचा रहे हैं.
अगर आप एपल की कोई डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. हैकर्स एपल यूजर्स के डिवाइस पर एक खास नोटिफिकेशन के जरिए वायरस पहुंचा रहे हैं. एक टेक्स्ट मैसेज आपके आईफोन, आईपैड को क्रैश कर सकता है. ये नोटिफिकेशन सिंधी भाषा में होता है, जिसपर क्लिक करने के बाद डिवाइस क्रैश हो सकती है. इस टेक्स्ट मेसेज में इटली के झंडे के इमोजी के साथ सिंधी भाषा में कुछ लिखा होता है. सिंधी एक आधिकारिक भाषा है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान में किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बग iPhone, MacBook, Apple Watch और एपल टीवी को नुकसान पहुंचा सकता है. ये वायरस सीधे ऑपरेटिंग सिस्टम पर अटैक करता है और फिर डिवाइस की स्क्रीन हैंग हो जाती है. हालांकि रीसेट/रीस्टार्ट करने के बाद डिवाइस ठीक हो जाती है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इटैलियन फ्लैग वाले नोटिफिकेशन की तस्वीर शेयर की है. EverythingApplePro नाम के यूजर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह का नोटिफिकेशन एपल डिवाइस पर आता है और फिर किस तरह उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद डिवाइस क्रैश हो जाती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बग सबसे पहले इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप टेलिग्राम पर देखा गया था. इसके बाद ट्विटर, वॉट्सऐप और iMessage जैसे दूसरे ऐप पर तेजी से सर्कुलेट होने लगा. ये भी पढ़ें- Phone के खो जाने या गुम होने के बाद कैसे आसानी से Phone को ढूंढ़ सकते हैं आप ? |ABP Uncut Tech WhatsApp पर अब 4 नहीं, इतने लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, जानिए कैसे?