Phone के खो जाने या गुम होने के बाद कैसे आसानी से Phone को ढूंढ़ सकते हैं आप ? |ABP Uncut Tech
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 01:35 PM (IST)
क्या आप हमेशा अपना फ़ोन misplace करते रहते हैं और आपको चाहिए एक ऐसा तरीका जिससे की आप अपने फ़ोन को आसानी से ढूंढ सकें? तो इस वीडियो में हम जानेंगे के कैसे किसी third party app या suspicious app को download करे बिना हम अपने फ़ोन को तुरंत ढूंढ सकते हैं. Google का एक बेहद helpful और easy tool है जो ऐसी situation में बहुत काम आ सकता है, उस tool का नाम है find my device. तो इस वीडियो के जरिए जानिए कैसे काम करता है find my device