Amazfit Bip 3 Series Launch in India : अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अपनी दो स्मार्टवॉच Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro को लॉन्च किया है. Amazfit की इन दोनों स्मार्टवॉच के फीचर्स काफी हद तक एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं. देखा जाए तो दोनों वॉच में बड़ा अंतर GPS का है. Amazfit Bip 3 Pro में जीपीएस के साथ चार सैटेलाइट पॉजिशन का सपोर्ट दिया गया है. दोनों वॉच के साथ 1.69 इंच की डिस्प्ले मिल रही है और 14 दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है. हम यहां आपको डिटेल्स में दोनो वॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे है.


Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro के फीचर्स



  • Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro में प्लास्टिक केस दिया गया है और साथ में सिंगल क्राउन भी है. 

  • Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है.

  • वॉच की डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन और डिस्प्ले एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग प्रोटेक्शन दिया गया है.

  • दोनों वॉच (Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro) के केस साथ सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है.

  • Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro दोनों वॉच में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग आदि शामिल हैं.

  • Amazfit Bip 3 में जीपीएस नहीं है, जबकि Bip 3 Pro में इन बिल्ट जीपीएस की सुविधा दी गई है.

  • हेल्थ के लिए Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लज ऑक्सीजन ट्रैकर आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro दोनों की बैटरी को लेकर 14 दिनों के बैकअप दावा किया जा रहा है.

  • कम्पनी ने दावा किया है कि वॉच को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. दोनों वॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है.

  • Amazfit Bip 3 और Bip 3 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है. दोनों वॉच को Zepp एप से कनेक्ट किया जा सकता है.


Amazfit Bip 3 और Amazfit Bip 3 Pro की कीमत


Amazfit Bip 3 की कीमत 3,499 रुपये तय की गई है लेकिन एक ऑफर के चलते इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से 2,999 रुपये में भी हुई है. Amazfit Bip 3 ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त Amazfit Bip 3 Pro की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.


 


Samsung Galaxy M52 5G : सैमसंग के इस स्मार्टफोन में अचानक हुई 10 हजार रुपये की कटौती, यहां जानें नई कीमत