नई दिल्ली: रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर के बाद भारती एयरटेल ने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए अपने माय एयरटेल एप को माय कूपन्स के साथ अपडेट कर दिया है. ये नया फीचर जियो एप के माय वाउचर को टक्कर देने के लिए लाया गया है. गुरूग्राम बेस्ड टेल्को ने भी पेटीएम के साथ साझेदारी कर पेटीएम वॉलेट की मदद से यूजर्स को माय एयरटेल एप के जरिए पेमेंट करने की सुविधा दे दी है. एप ने हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को जोड़ा है जिससे ग्राहकों के लिए पेमेंट को और आसान बनाया गया है. आपको बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स लेटेस्ट माय एयरटेल एप को गूगल प्ले पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं तो वहीं आईओएस यूजर्स को नए वर्जन के लिए एप्पल एप स्टोर पर जाना होगा.


ऐसे पा सकते हैं कैशबैक


माय जियो के माय वाउचर की तरह ही एयरटेल के माय कूपन्स में भी आप चुने हुए ट्राजेक्शन्स कर सकते हैं. आपको बता दें कि एयरटेल अपने 399 और 448 रूपये वाले रिचार्ज वेल्यू पर पर 100% कैशबैक दे रहा है. ये कैशबैक इन दोनों पैक्स पर सिर्फ पहले रिचार्ज के लिए ही उपलब्ध है. जहां ऑपरेटर 50 रूपये के अलग अलग तरह के कूपन में पैसे वापस दे रहा है. 50 रूपये के कूपन का फायदा एयरेल के सिर्फ प्रीपेड यूजर्स ही उठा सकते हैं जिसमें 399 रूपये और 448 रूपये वाले पैक शामिल हैं. इसका मतलब ये हुआ ही इस कूपन का फायदा किसी और मोबाइल को रिचार्ज करने के लिए नहीं उठाया जा सकता.


माय एयरटेल एप को पेटीएम वॉलेट से जोड़ने के बाद ये यूजर्स को डायरेक्ट पेटीम वॉलेट अकाउंट से पेमेंट करने का विकल्प देता है. वहीं एयरटेल 10 प्रतिशत कैशबैक दे रहा जो ट्रांजेक्शन के 3 दिनों के भीतर ही आपके अकाउंट में आ जाएगा. हालांकि यूजर्स को यूपीआई पेमेंट ऑप्शन भी दे दिया गया है


दिसंबर के महीने में रिलायंस जियो ने अपने माय जियो एप को पेटीएम वॉलेट के साथ जोड़ा था वो भी आईओएस यूजर्स के लिए. अपडेट के बाद जियो मनी पेमेंट आप्शन की मदद से यूजर्स अपने पोस्टपेड बिल्स और रिचार्ज करवा सकते थे.