नई दिल्ली: वनप्लस का मोस्ट अवेटेड फोन वनप्लस 6, 16 मई 2018 को लंदन के एक इवेंट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके बाद फोन को चीन और फिर अगले दिन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. वहीं कंपनी ने वनप्लस 6 एक्स मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें ये कहा गया है कि 17 मई 2018 को एवेंजर्स के इस वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि वनप्लस 6 के लॉन्च होने से पहले हाल ही में एवेंजर्स वेरिएंट के रिटेल बॉक्स का टीज़र देखा गया. आपको बता दें कि फिल्म मार्वल्स एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च हो चुका है.


वनप्लस वीबो अकाउंट पर जारी हुए टीज़र के अनुसार, वनप्लस 6 एक्स मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन रिटेल बॉक्स का स्नैपशॉट बाहर आ चुका है. जिसमें बॉक्स के टॉप पर जहां एवेंजर्स का लोगो दिख रहा है. तो वहीं साइड में मार्वल की ब्रैंडिंग. हालांकि इससे अधिक बॉक्स पर और किसी चीज की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि एक और टीज़र में फोन को टेक्सचर्ड बैक के साथ देखा गया है. इससे पहले वनप्लस 5 टी स्टार वॉर्स को लेकर आ चुका है जिसमें कस्टम ब्रैंडिंग के फोन का डिजाइन थोड़ा अलग देखा गया है.


ये हो सकते हैं फोन के खास फीचर


आपको बता दें कि स्पेसिफिकेशन्स लीक के अनुसार वनप्लस 6 तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा. जिसमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू शामिल है. फोन में आईफोन एक्स की तरह जेस्चर और नॉच फीचर भी होगा. तो वहीं वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 जीबी रैम होगी.


वनप्लस 6 में 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. कैमरे की बात करें तो OnePlus 6 में भी डुअल रियर कैमार दिया जाएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3450mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा 5T की तरह यह स्मार्टफोन भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.


इसके साथ ही इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है. यानी ये पुराने डिवाइस वनप्लस 5T के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से थोड़ा बड़ा होगा. एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर हो सकते हैं. हालांकि अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ये अबतक का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत भारत में करीब 40 हजार रूपये तक हो सकती है.