OpenAI के ChatGPT को लगातार दूसरे दिन आउटरेज का सामना करना पड़ रहा है. चैटजीपीटी फिर से डाउन हो गया है. बीती रात लगभग 12 बजे भी OpenAi के चैटबॉट को इन समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस आउटरेज के कारण चैटजीपीटी प्लस और मुफ्त वाले वर्जन यूज करने वाले यूजर्स ने शिकायत की. वहीं अब दोबारा ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के दौरान लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


दो दिनों में दूसरी बार आई समस्या


दो दिनों में यह दूसरी बार है जब ये समस्या आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को साइट को नौ मिनट के लिए बड़ी रुकावट और लगभग एक घंटे के लिए आंशिक रुकावट का सामना करना पड़ा. वहीं, बुधवार को भी कई यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा है. बता दं कि चैटजीपीटी को लाखों यूजर्स यूज करते हैं. ये लोगों के सवालों का चुटकियां में जवाब देता है और उनकी परेशानी को दूर करता है.


इस हफ्ते खबरों में रहा है ओपनएआई 


बता दें कि ओपनएआई के लिए यह सप्ताह बहुत ही खराब रहा है. सेवा की विश्वसनीयता संबंधी समस्याओं के अलावा, कंपनी पर अपने नए वॉयस मॉडल के लिए अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन की आवाज़ की नकल करने का भी आरोप लगाया गया है. 


एक्ट्रेस ने किया ये दावा


उन्होंने दावा किया कि पिछले साल चैटजीपीटी सेवा के लिए आवाज उठाने के लिए ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस महीने की जीपीटी-40 की रिलीज से दो दिन पहले पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था, जिसमें एक नए "स्काई" आवाज मॉडल का प्रदर्शन शामिल था जो एक्ट्रेस की आवाज की तरह ही लगता है.


ये भी पढ़ें-


Instagram पर गलती से डिलीट हो गई आपकी पोस्ट? घबराएं नहीं बल्कि ऐसे करें रिकवर