iPhone 13 Production: भारत में रहने वाले आईफोन (iPhone) के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने भारत में iPhone 13 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कंपनी भारत में आईफोन 13 सीरीज का कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू करेगी. यहां तैयार हुए आईफोन (iPhone) को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी बेचा जाएगा. चलिए विस्तार से समझते हैं क्या है पूरा मामला.


2022 से कमर्शियल प्रोडक्शन की उम्मीद


एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने चेन्नई (Chennai) स्थित अपने प्लांट में आईफोन 13 (iPhone 13) का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इस प्लांट में अभी आईफोन 11 (iPhone) और आईफोन 12 (iPhone 12) का प्रोडक्शन होता है. अब ऐप्पल (Apple) यहां आईफोन 13 को भी बनाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में यह ट्रायल किया जा रहा है. बताया गया है कि यहां आईफोन 13 को बनाने के लिए कंपनी ने शॉर्टेज के बाद भी चिप को मैनेज कर लिया है. 2022 से यहां कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि आईफोन 11 और आईफोन 12 के अलावा आईफोन एसई (iPhone SE) का उत्पादन भी भारत में होता है. iPhone SE बेंगलुरू के एक प्लांट में बनाया जाता है.  


कौन-कौन से मॉडल यहां होंगे तैयार


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के इस प्लांट में फिलहाल आईफोन 13 (iPhone 13) और आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini) का ही उत्पादन होगा. आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) को बाहर से ही मंगाया जाएगा. यहां आईफोन 13 को बनवाने के पीछे कंपनी का मकसद इसकी मांग और पूर्ति के बीच मौजूद अंतर को कम करना है. दरअसल दुनियाभर में चिप संकट और चीन में बिजली संकट की वजह से आईफोन का उत्पादन पिछले कुछ महीनों से बहुत कम हो पा रहा है. ऐसे में मांग और पूर्ति में अंतर आ रहा है. कंपनी इस गैप को भारत में इसे तैयार करके कम करना चाहती है.


तो क्या कम हो सकती हैं कीमतें


वहीं भारत में आईफोन 13 के उत्पादन की खबरों से इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि अब इसकी कीमतों में भी कमी आएगी. अगर फोन भारत में तैयार होगा तो अभी इस पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी खत्म हो जाएगी. ऐसे में इसका असर इसकी कीमतों पर भी पड़ेगा.