iPhone 14 Pro Camera Glitch: एपल आईफोन 14 प्रो (Apple iPhone 14 Pro) के कैमरा में आई बड़ी खामी की यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं. यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग के समय फोन के कैमरे में यह दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स ने आईफोन 14 प्रो वीडियो रिकॉर्डिंग के समय आने वाली दिक्कतों के बारे में शिकायत की है. यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्मूद क्वॉलिटी का फील नहीं आ रहा है.


यूजर्स के अनुसार, iPhone 14 Pro के कैमरा से कैमरा मोड चेंज होने के बाद भी ब्लर और खराब क्वॉलिटी का वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है. AppleInsider की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने iPhone 14 Pro के कैमरा के लिए अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में वीडियो रिकॉर्डिंग के समय कैमरा सेंसर को 48MP में चेंज किया जा सकता है. साथ ही, स्मूद वीडियो के लिए एक्शन मोड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.


यूजर्स को सोशल मीडिया ऐप्स में आ रही दिक्कत


यूजर्स का कहना है कि नए अपडेट के बाद भी हमें थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ कैमरा यूज करने में आईफोन में दिक्कत आ रही है. कई उपयोगकर्ताओं ने TikTok, Snapchat, Instagram जैसे सोशल मीडिया ऐप्स के साथ iPhone 14 Pro का कैमरा यूज करने में आ रही दिक्कत की शिकायत की है.


कंपनी से नहीं आया बयान


Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max भारत में मिलने वाले सबसे महंगे स्मार्टफोन में शामिल है. iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं, iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होती है. फोन के कैमरा में आ रही इस खामी की वजह से यूजर्स परेशान हो चुके हैं. हालांकि, एप्पल की तरफ से फिलहाल iPhone 14 Pro मॉडल्स के कैमरा में आ रही इस दिक्कत के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.


Apple iPhone 14 Pro के फीचर्स


iPhone 14 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इन दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है, जो अब तक किसी मोबाइल फोन में देखने को नहीं मिली है. ये दोनों डिवाइसेज A16 Bionic चिपसेट से लैस हैं.


iPhone 14 Series के अन्य मॉडल्स की तरह प्रो मॉडल्स भी लेटेस्ट iOS 16 पर काम करता है. iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं. फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसमें क्वाड पिक्सल सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है.


ये भी पढे़ं-


Best iPhone Deal: अमेजन पर पहली बार सेल में इतनी कम कीमत पर मिलेगा iPhone 12!


Tweet Edit Feature: 21 सितंबर से ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ट्वीट एडिट करने की सुविधा