टेक्नोलॉजी की दुनियां के जितने फायदे हैं, उससे कहीं ज्यादा ये नुक्सानदायक भी है. इस बात को हम सभी जानते भी हैं बाबजूद इसके लोग अक्सर लापरवाही कर जाते हैं, जिसका खामियाजा उनके साथ-साथ उनसे जुड़े बाकी लोगों को भी भुगतना पड़ता है. अगर गलती से या जानबूझकर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो, आपको क्या कदम उठाने चाहिए हम आपको बताने जा रहे हैं.


 पासवर्ड को मजबूत बनायें:


आपके द्वारा यूज की जा रही किसी भी डिवाइस में अपनी फाइल्स, फोटो या डेटा को रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट का प्रयोग करें. साथ ही अपने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए अल्फान्यूमेरिक और स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग करें. लैपटॉप, कम्प्यूटर और फोन सभी जगह पासवर्ड का इस्तेमाल करें. साथ ही आपके द्वारा यूज की जा रहीं सोशल मीडिया साइट्स पर Two Factor Authentication को एक्टिव करें.


अगर वीडियो लीक हो जाए:


अगर गलती से या जानबूझकर किसी भी तरह से कोई प्राइवेट वीडियो वायरल हो भी जाती है तो, साइबर क्राइम थाना या नदजीकी पुलिस स्टेशन जो भी आपके पास हो तुरंत जाना चाहिए. अगर थाने जाना संभव नहीं है या आप जा नहीं सकते तो आप ऑनलाइन cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही पुलिस को इस बात की जानकारी जरूर दें कि आपको इसके बारे में जानकारी कैसे हुई ताकि पुलिस उसके सहारे जल्दी से और सटीक एक्शन ले सके. अगर वायरल हुई वीडियो या फोटो आपत्तिजनक है. तो सोशल मिडिया पर एब्यूज रिपोर्ट खुद भी कीजिये, साथ ही अपने दोस्तों और ज्यादा से ज्यादा जान-पहचान के लोगों से ऐसा करवाइये ऐसा करने से जिस सोशल साइट्स पर कंटेंट डाला गया है वो खुद भी जल्दी उसे हटा देगी. वहीं अगर आपके साथ किसी तरह का पैसे का फ्रॉड हुआ है. तो आप 1930 पर कॉल कर के तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं.


लीक हुई चीजें इंटरनेट से कैसे हटें:


जैसे ही आप पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा देते हैं पुलिस एक्शन मोड में आकर उन सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेटर लिखकर उस कंटेंट को हटवाने के प्रयास तेज कर देती है. हालाँकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स 2448 घंटों के भीतर उस कंटेंट को अपने प्लेटफार्म से हटाने की कोशिश करती है.


पर्सनल डाटा सेव कैसे करें:


एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादा सीक्रेट डेटा को गूगल ड्राइव पर डालने से बचना चाहिए. इसके लिए आपको अलग स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग कर इसमें बिटलॉकर या डिजिलॉकर जैसे एप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहिए. साथ ही मोबाइल में भी सेव-लाकर जैसे एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं. वहीं अगर आप गूगल ड्राइव पर डेटा रखते भी हैं तो, मजबूत पासवर्ड यूज करने के साथ-साथ इसे बीच-बीच में बदलते रहें.


यहां पर महिलाओं को खास ध्यान देने की जरूरत है. जब भी वो शॉपिंग करते वक्त चेंजिंग रूम का स्तेमाल करें, तो सावधानी बरतें और ऐसे एप्लीकेशन का यूज करें जिनसे आसपास कैमरा होने की जानकारी मिल जाती है.


ये भी पढ़ें-


New Update: वॉट्सऐप का आने वाला नया फीचर आपको देगा गलती सुधारने का मौका, ब्लंडर से बचाएगा


Chandigarh MMS Case: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो आपके साथ नहीं होगी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसी घटना, हिडन कैमरे का ऐसे करें पता