नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह कई देशों में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग घर पर रहने की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा कर रहें हैं. इस लॉकडॉउन में कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप सामने आए जैसे जूम और अन्य. वहीं अब फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए फेसबुक मैसेंजर रूम फीचर लॉन्च किया है.


फेसबुक मैसेंजर रूम में एक साथ 50 लोग जुड़ सकते हैं. फेसबुक मैसेंजर रूम के जरिए लोगों से कनेक्ट होना बहुत आसान है. यूजर्स इसके मैसेंजर रूम के इन्वाइट को किसी भी न्यूज फीड, ग्रुप या इवेंट के जरिए शेयर कर सकते हैं. इसमें यूजर्स अपने हिसाब से रूम क्रिएट कर सकते हैं. इस फीचर में प्राइवेसी बहुत ध्यान रखा गया है.


मैसेंजर रूम प्राइवेसी के तहत ये आपके कंट्रोल में होगा कि कौन आपके रूम को देख सकता है और इसे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. अगर इसे अनलॉक किया जाता है, तो लिंक वाला कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है और दूसरों के साथ रूम शेयर कर सकता है, लेकिन कॉल शुरू करने के लिए रुम क्रिएटर को मौजूद होना जरूरी होगा. रूम क्रिएटर के हाथ में कंट्रोल रहेगा कि कौन इस वीडियो चैट में शामिल होगा कौन नहीं.


रूम क्रिएटर के पास किसी भी पार्टिसिपेंट को जोड़ने और हटाने का अधिकार होगा. लोग फेसबुक के नियमों का उल्लंघन करने के लिए रुम की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. उन रिपोर्टों के बाद उल्लंघन करने वाला किसी भी वीडियो या ऑडियो कॉल में शामिल नहीं हो सकेगा.


 ऐसे बनाएं फेसबुक मैसेंजर रूम


1. मैसेंजर ऐप खोलें.


2. स्क्रीन के नीचे राइट साइड में पिपुल टैब पर टैप करें.


3. क्रिएट रूम पर टैप करें और उन लोगों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप कॉल में शामिल करना चाहतें हैं.


4. जिन लोगों के पास फेसबुक अकाउंट नहीं है उन लोगों के साथ एक रूम शेयर करने के लिए आप उनके साथ लिंक शेयर कर सकते हैं. आप अपने न्यूज़ फीड, ग्रुप और इवेंट में भी रुम शेयर कर सकते हैं.


आप अपने फोन या कंप्यूटर से एक रूम में शामिल हो सकते हैं. फेसबुक के अनुसार कुछ भी डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. फेसबुक इंस्टाग्राम डायरेक्ट, व्हाट्सएप और पोर्टल पर भी रूम क्रिएट करने की प्लानिंग कर रहा है. इसमें 14 कैमरा फिल्टर और चैंजेबल बैकग्राउंड जैसी सुविधा शामिल होगी.


ये भी पढ़ें


Whatsapp पर Jio Mart की सर्विस इन शहरों में शुरू, जानें नंबर और खरीदारी की प्रक्रिया

फास्ट चार्जिंग और 144Hz डिस्प्ले के साथ iQOO Neo 3 हुआ लॉन्च, रियलमी से होगा मुकाबला