Best Cryptocurrency Apps India: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है. यह एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी है, जिसकी डिमांड पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है. कई लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके मोटी रकम कमा ली है. ऐसे में अगर आप भी Bitcoin, Ethereum, Tether, Shiba या ऐसी ही किसी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और आपको जानकारी नहीं कैसे और कहां करना है, तो खबर आपके लिए है. यहां हम पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्स (cryptocurrency exchange apps) की लिस्ट लेकर आए है, जिनके जरिए आप क्रिप्टोकरेंसी की कीमत जानने से लेकर इन्हें खरीद और बेच भी सकते हैं.
CoinSwitchयह सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप्स में से एक है. यहां आप 100 रुपये की शुरुआती निवेश से Bitcoin, Ethereum, Ripple जैसे 100 से ज्यादा क्रिप्टोस खरीद सकते हैं. इसमें सिंपल और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलता है. यूजर्स अपनी प्राइवेसी से समझौता किए बिना क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रूप से खरीद, बेच और एक्सचेंज कर सकते हैं. ऐप पर क्रिप्टो न्यूज का अपडेट भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह
ZebPay AppZebpay सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्स में से एक है. आप इस ऐप पर साइन अप करके और मोबाइल नंबर के जरिए पूरी केवाईसी डीटेल्स देकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, ऐप रेफर-एंड-अर्न फीचर के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक, उनके दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं.
CoinDCXCoinDCX क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए एक बेहतरीन बिटकॉइन क्रिप्टोक्यूरेंसी ऐप है. 7.5 मिलियन से ज्यादा भारतीय यूजर्स इस बिटकॉइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके जरिए बिटकॉइन (बीटीसी), एथेरियम (ईटीएच), और ऐसी ही टॉप क्रिप्टोकरेंसी में अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. आप ऐप पर 200 से ज्यादा ट्रेड कॉइन खरीद या बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे
Unocoinयह भी भारत के सबसे पुराने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप्स में से एक है. इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और यह ढेर सारे क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करता है. ऐप यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखता है क्योंकि यह फिंगर आईडी और पासकोड के जरिए से बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है.
WazirXयह 80 लाख से ज्यादा यूजर्स के साथ भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप है. इस सुरक्षित क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप के जरिए आप बिटकॉइन, रिपल, एथेरियम, ट्रॉन समेत 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए का काम कर सकते हैं. इसके सबसे पॉप्युलर फीचर में से एक है कि आप विभिन्न कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर कॉइन कमा सकते हैं जो ऐप के इंफो सेक्शन पर पाए जा सकते हैं.