How to schedule messages on WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीकों के लिए किया जाने लगा है. आप इसके जरिए मीटिंग भी फिक्स करते हैं और बर्थडे भी विश करते हैं. हालांकि कई बार जीवन की व्यस्तता के चलते हैं हम सही समय पर मैसेज करना भूल जाते हैं. हम एक व्हाट्सएप ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए आप से यह गलती फिर कभी नहीं होगी.


व्हाट्सएप की एक ट्रिक के जरिए आप इस मैसेजिंग ऐप पर अपना मैसेज शेड्यूल भी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए व्हाट्सएप पर कोई आधिकारिक फीचर नहीं दिया गया. इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड फोन में एक थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा. इसी तरह का एक ऐप SKEDit है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल:


ये भी पढ़ें: Reliance Jio ले आई धांसू प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, सालभर रिचार्ज से छुट्टी


ऐसे करें थर्ड पार्टी ऐप को सेटअप
1. प्ले स्टोर से SKEDit ऐप डाउनलोड करने के बाद इसपर अपना अकाउंट बनाएं.
2. लॉगिन करने के बाद मेन मेन्यू में दिए गए Whatsapp पर टैप करें.
3. इसके बाद आपको परमिशन देनी होगी.
4. इसके लिए Enable Accessibility पर टैप करें.
5. ऐसा करने से सेटिंग्स ओपन हो जाएंगी. यहां इंस्टॉल्ड सर्विसेज पर टैप करें और फिर SKEDit पर टैप कर इसे ऑन कर दें.
6. इसके बाद एक और पॉप-अप आएगा, इसे Allow कर दें.


ये भी पढ़ें: Smartphone Tips: पुराना फोन पड़ गया धीमा? बदल डालिए ये सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड


Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज
1. ऊपर बताई गई सेटिंग्स करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी जहां से आप मैसेज को शेड्यूल कर पाएंगे
2. इसके लिए आपको To में उस व्यक्ति का नाम डालना है, जिसे मैसेज भेजना है. फिर नीचे मैसेज लिखना होगा. इसके बाद टाइम और डेट सेलेक्ट करें.
3. सबसे आधिरी में आपको Ask me before sending का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे टॉगल करें> टिक आइकन पर टैप करें> और आपका मैसेज अब शेड्यूल हो जाएगा.
4. जब भी आपके शेड्यूल किए गए संदेश का दिन और समय आएगा, तो आपको अपने फ़ोन पर एक नोटिफिकेश मिलेगा. अगर आप Send पर टैप करंगे तो शेड्यूल किया गया मैसेज चला जाएगा.