CCTV Camera for Home: घर पर अगर बच्चे या माता–पिता आपके बिना रहते हैं तो उनको सेफ्टी और सिक्योरिटी की फिक्र रहती है. इसलिए बहुत लोग चाहते हैं कि घर पर CCTV कैमरा लगा दिया जाए. अगर वह ऑफिस या घर के किसी काम से बहार चले जाएं तो भी अपने घर पर नजर रख पाएं. CCTV पहले सिर्फ दुकानों, शॉपिंग मॉल और पब्लिक एरिया में लगाया जाता था, लेकिन अब लोग इसे घर पर भी लगाने लगे हैं. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि किस तरह का सिक्योरिटी कैमरा लगाया जाए, जिससे हमारी जरूरतें पूरी हो जाएं और पैसे भी बर्बाद न हो.


1. सबसे पहले कैमरा खरीदते वक्त ध्यान रखें कि कैमरा की रेंज कितनी है. कम से कम 20-25 मिटर की रेंज वाला कैमरा लें. अगर रेंज अच्छी होगी तो दूर तक की चीजों को देखना आसान होता है. रेंज image sensor के साथ लेंस की focal length पर भी निर्भर होती है.


2. खरीदने से पहले कैमरा की वीडियो क्वालिटी जरूर चेक कर लें. वीडियो की क्वालिटी 1080p या 720p तो कम से कम होनी ही चाहिए, जितना ज्यादा resolution होगा उतनी अच्छी वीडियो क्वालिटी होगी. इसलिए जरूरी है कि कैमरा की क्वालिटी चेक कर लें ताकि खरीदने के बाद पैसे बर्बाद न हो.


3. स्टोरेज भी एक बहुत ही जरूरी पहलु है, खरीदने से पहले देख लें कि इसमें इनबिल्ट स्टोरेज है या फिर आपको अलग से एक SD कार्ड डालना पड़ेगा. SD कार्ड 32, 64 और 128 GB या उससे ज्यादा स्टोरेज वाला SD कार्ड खरीद कर यूज कर सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि ऐसा, कैमरा खरीदें जो इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता हो.


4 अगर आप अपना थोड़ा सा बजट बढ़ा सकते हैं तो ऐसा CCTV कैमरा ख़रीदें जिसमें मोशन sensor भी साथ में आता हो. चाहे ऐसे कैमरे की कीमत नार्मल कैमरा की तुलना में ज्यादा होती है. लेकिन ये कैमरा किसी भी बिना जरूरत की आवाज़ या हरकत को पता लगाकर ऐप के जरिये यूजर को Alert Notification भेज देता है.