मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। सात दिन पूर्व रामलीला में हादसे के दौरान झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुचकर लोगों को समझाने के बाद जाम खुलवाया।


बता दें कि हफ्ते भर पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में चल रही रामलीला में उस समय हड़कंप मच गया था जब मंच पर तड़का का किरदार निभा रहे कलाकार के कपड़ो में अचानक आग लग गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था और उसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।



हादसा उस वक्त हुआ था जब रामलीला के दौरान तड़का का किरदार निभा रहे अंकित अपने मुंह में मिट्टी का तेल भरकर आग की फुहार मार रहा था। इसी दौरान अंकित के कपड़ों में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता अंकित 60 प्रतिशत तक झुलस चुका था।



घटना का वीडियो रामलीला देख रहे लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। रामलीला कमेटी ने गंभीर हालत के चलते अंकित को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।