महोबा, एबीपी गंगा। महोबा में पुलिस का अमानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब एक 9 साल की बच्ची को चरखारी थाना की सरकारी जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची की हालत में सुधार न होने की स्थिति में डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर करने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस वालों ने बच्ची को जिला अस्पताल छोड़कर सिर्फ दो हजार रुपये देकर अपने काम से पल्ला झाड़ लिया।


मामला महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा मोड़ का है जहां महोबा के रैपुरा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु कन्या भोज के लिए चरखारी स्थित मदारन देवी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर रोककर पानी आदि के लिए सभी लोग उतर गए तभी चरखारी थाना प्रभारी की तेज रफ्तार सरकारी जीप ने 9 वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें आई है।


पुलिस जीप बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल तक लाई और भर्ती करने के बाद परिजनों को दो हजार रुपये देकर गायब हो गए। जबकि, बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है बच्ची के पिता दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बच्ची के पिता का कहना है कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।