कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में चार नरमुंड मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में कथित तांत्रिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने पांच हजार रुपये में कथित तांत्रिक से चार नरमुंड खरीदे थे. महिला कुछ महीनों से नरमुंडो के जरिए तंत्र-मंत्र कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसने इन नरमुंडो को फेंक दिया.


बता दें कि कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलोनी में सोमवार को कूड़े के ढेर के पास चार नरमुंड पाए गए थे. इन नरमुंडों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. चारों नरमुंड सिंदूर से रंगे हुए थे और तंत्र-मंत्र किए जाने की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में लेकर फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा और तफ्तीश शुरू की. जांच में पता चला कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला तंत्र-मंत्र करती है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.


बांदा में रहने वाले तांत्रिक से खरीदे थे नरमुंड
पुलिस ने बताया कि महिला ने करीब एक साल पहले बांदा में रहने वाले तांत्रिक से ये नरमुंड खरीदे थे. महिला इन नरमुंडो के जरिए तंत्र-मंत्र से सिद्धि प्राप्त करना चाहती थी. जिससे वह किसी को भी अपने वश में कर सके. आरोपी महिला का नाम गीता और बांदा निवासी शख्स का नाम राम मनोहर है.


आरोपी तांत्रिक ने पूछताछ में उगला सच
राम मनोहर ने पुलिस हिरासत ने बताया कि वह केन नदी के किनारे रेत भरने का काम करता था. वहीं रेत से उसे एक नरमुंड मिला. उस नरमुंड पर रंग कर वह रास्ते में बैठ गया और आने-जाने वालों को भूत, भविष्य के बारे में बताने लगा. राम मनोहर ने बताया कि इससे उसकी आमदनी होने लगी तो उसने झाड़-फूंक का धंधा शुरू कर दिया. उसने ही गीता से 5 हजार रुपये लेकर चार मानव खोपड़ी पूजा करने के लिए दी थी. गिरफ्तार राम मनोहर का कहना है कि उसे तंत्र-मंत्र कुछ नहीं आता. वह फर्जी मंत्र फूंक कर लोगों को बेवकूफ बनाया करता था. पुलिस ने गीता और राम मनोहर को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:



बुलंदशहर: गर्भवती रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, शादी करने जा रहे आरोपी को घोड़ी पर से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार


रामपुर: छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने नाबालिग को छत से फेंका, पीड़िता की हालत गंभीर, आरोपी फरार